चैलूसैंण-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरने दो युवकों की मौत

यमकेश्वर। जयहरीखाल में चैलूसैंण-ऋषिकेश मार्ग पर परसुली खाल के पास पर्यटकों की कार गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी वजह से इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना परिवार को दे दी गई है। मृतक दोनों यूपी के गौतमबुद्धनगर के रहने वाले थे। पहाड़ों पर सैर करने के लिए आए थे।
गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि यूपी से दो युवक गुरुवार को अपनी कार से गुमखाल चैलूसैंण सिलोगी मोटर मार्ग से ऋषिकेश घूमने जा रहे थे। सिलोगी से करीब दो किमी पहले सड़क पर उनकी कार ने नियंत्रण खो दिया और कार 500 मीटर गहरी खाई में चली गयी। चीख-पुकार और शोर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही गुमखाल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य चलाया। https://sarthakpahal.com/
हादसे में कार में सवार दो युवकों ओमबीर (31) और एक अन्य व्यक्ति सवार की मौके पर ही मौत हो गई। गुमखाल चौकी प्रभारी मुकेश भट्ट ने बताया कि खाई गहरी होने के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।