खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

कोहली ने खेली यादगार ‘विराट’ पारी, सचिन का विश्व रिकार्ड तोड़कर रचा इतिहास

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 47वां शतक जड़ा। कोहली ने इस पारी के दौरान वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए। कोहली वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन पार करने वाले सिर्फ पांचवें बल्लेबाज हैं।

एशिया कप 2023 के सुपर-चार स्टेज में भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान से हुआ। कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला। कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर की 77वीं एवं वनडे इंटरनेशनल की 47वीं सेंचुरी पूरी की। कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन बनाए थे, वहीं कोहली ने ये उपलब्धि हासिल करने के लिए महज 267 पारियां खेलीं।

सचिन ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही पूरे किए थे 13 हजार रन
वैसे यह एक गजब संयोग है कि ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर ने भी 13 हजार रन पाकिस्तान के खिलाफ पूरे कर किये थे। उन्होंने 16 मार्च 2004 को रावलपिंडी में 330 मैच की 321वीं पारी में 141 रन की आतिशी पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने पाकिस्तान को 12 रन से हराया था। अब विराट ने भी अपने आदर्श तेंदुलकर की तरह इस मैच में शतक जड़कर 13 हजार रन पूरे किये, वो भी पाकिस्तान के खिलाफ। कोहली सचिन के अलावा रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या और कुमार संगकारा ही वनडे इंटरनेशनल में 13 हजार रन पूरे कर पाए थे। पोंटिंग ने 341वीं पारी में यह उपलब्धि हासि‍ल की थी, वहीं कुमार संगकारा ने 363वीं पारी में यह कीर्तिमान बनाया था, जबकि सनथ जयसूर्या ने 416वीं पारी में यह कारनामा कर किया था। https://sarthakpahal.com/

ODI क्रिकेट में सबसे तेज 13 रन हजार रन
विराट कोहली- 267 पारी, कोलंबो 2023
सचिन तेंदुलकर- 321 पारी, रावलपिंडी 2004
रिकी पोंटिंग- 341 पारी, ओवल 2010
कुमार संगकारा- 363 पारी, हम्बनटोटा 2014
सनथ जयसूर्या- 416 पारी, दांबुला 2009

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button