
देहरादून। जयहरीखाल विकासखंड के कई गांवों में पिछले काफी से गुलदार ने आतंक मचा रखा है। गुलदार मवेशियों को शिकार बना रहा है। इससे क्षेत्र और आसपास के लोग दहशत के साये में जी रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।
ब्लाक के अंतर्गत सुरमाड़ी, सुकोली, जाख, असनखेत, संदणा, बिद्युडगाड, घाघली, पीपलकोटी, सकमुंडा, मठाली, पठोलगांव सहित आसपास के एक दर्जन से अधिक गांवों में लोग गुलदार के खौफ से सहमे हुए हैं। गुलदार ने बीती रात मठाली और पठोल गांव में पांच गाय, एक बकरी को अपना निवाला बनाया। स्थानीय निवासी साबर सिंह, जगमोहन रावत, जीवनराम का कहना है कि ग्रामीणों के प्रमुख रोजगार का साधन पशुधन ही है और गुलदार लगातार उन्हें मार रहा है।
क्षेत्र के प्रेम सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार रात को गुलदार ने पठोल गांव में पशुपालक महिपाल सिंह की गोशाला का दरवाजा तोड़कर वहां बंधी दो दुधारू गायों को अपना निवाला बना लिया। इससे पूर्व शुक्रवार रात को भी गुलदार ने मठाली गांव में पशुपालक प्रेमा देवी की एक गाय और एक बछिया व ग्रामीण चंद्रमोहन नेगी की बकरी को अपना शिकार बनाया था।