खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

विश्व चैंपियन इंग्लैंड की विश्व कप इतिहास में 229 रन से सबसे बुरी हार

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में शनिवार को बड़ा मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने विश्व चैम्पियन इंग्लैंड को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। यह अफ्रीकी टीम की टूर्नामेंट में 4 मैच में तीसरी जीत है। यह वर्ल्ड कप 2023 की रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी बुरी तरह चरमराई
तेज गेंदबाज रीस टॉपले चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं उतरे। इंग्लैंड टीम के लिए तेज गेंदबाज मार्कवुड ने 10वें नंबर पर आकर सबसे ज्यादा 43 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि 9वें नंबर पर बैटिंग करते हुए गस एटकिंसन ने 35 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। https://sarthakpahal.com/

अफ्रीका के लिए क्लासेन ने खेली शतकीय पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट गंवाकर 399 रन का पहाड़ जैसा स्कोर में हेनरिक क्लासेन के 61 गेंदों पर बनाए 109 रन, रीजा हेंड्रिक्स के 85, रासी वैन डेर डुसेन के 60, एडेन मार्करम के 42 और मार्को जानसेन के नाबाद 75 रन बनाए अहम रहे। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने 3, जबकि पेसर गस एटकिंसन और स्पिनर आदिल राशिद ने 2 विकेट लिए।

दोनों टीमें उलटफेर का शिकार हो चुकीं
इंग्लैंड और अफ्रीका दोनों ही टीमें इस वर्ल्ड कप में अपना एक-एक मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं। इंग्लैंड अफगानिस्तान से और साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हार गया था।

विश्व कप के इतिहास की दूसरे सबसे बड़ी जीत
257 वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका सिडनी 2015, 229 इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका मुंबई 2023*, 215 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया सेंट जॉर्ज 2007 और 206 बांग्लादेश vs साउथ अफ्रीका मीरपुर 2011।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button