‘शीला की जवानी’ पर ट्रेन में Girl Gang का डांस, सोशल मीडिया हुआ viral, VIDEO

नई दिल्ली। ‘शीला की जवानी’ पर ट्रेन में Girl Gang का डांस खूब वायरल हो रहा है। अक्सर सोशल मीडिया पर अक्सर अच्छे बुरे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें कई डांस हंसा देते हैं, कई रुलाने वाले भी होते हैं, तो कई डांस हैरान कर देने वाले होते हैं। Delhi Metro के ऐसे कई वीडियो गाहे-बगाहे वायरल होते रहते हैं जिसमें लड़कियां डांस करती हुई नजर आ जाती हैं। डाांस का अब वही ट्रेंड भारतीय रेलवे में भी देखने को मिल रहा है। इन दिनों इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। इसमें लड़कियों का एक ग्रुप है जो ट्रेन के कंपार्टमेंट में जोशीले अंदाज में डांस कर रही हैं।
ये लगभग 11 लड़कियां का Girl Gang है और जो कंपार्टमेंट में ऊपर नीचे हर सीट पर बैठी हैं और फिल्म ‘तीस मार खां’ के फेमस सांग ‘शीला की जवानी’ पर डांस कर रही है। एक- एक कर कैमरा सबके स्टेप्स दिखा रहा है। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि हाल ही में एक लड़की ट्रेन के डब्बे में बेली डांस करते हुए नजर आई थी। लड़की के डांस मूव्स और अदाएं बेहद ही कमाल की थी। कई लोगों का कहना है कि भारतीय रेल का हाल दिल्ली मेट्रो जैसा मत करिए। https://sarthakpahal.com/