उत्तराखंडक्राइमयूथ कार्नरसामाजिक

कांस्टेबल ने अधिकारी पर किया हमला, परेड में मची अफरा-तफरी, SSP ने जेल भेजा

Listen to this article

देहरादून, 5 जनवरी। पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित परेड के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभद्रता करने के साथ हमले का प्रयास करने वाले हेड कांस्टेबल को SSP अजय सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। साथ ही प्रतिसार निरीक्षक की तहरीर के आधार पर कांस्टेबल के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया। इतना ही नहीं कांस्टेबल को कोर्ट में पेश कर जेल भी भेज दिया गया है।

देहरादून पुलिस लाइन में परेड दौरान हुआ हादसा
दरअसल, आज पुलिस लाइन देहरादून में परेड आयोजित की जा रही थी। परेड के दौरान पुलिस लाइन देहरादून में तैनात बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार ने परेड ग्राउंड में मौजूद अधिकारियों के साथ अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं तैश में आकर उसने अधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया और अनुशासनहीनता कर परेड को बाधित किया। जिसका उच्चाधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लिया।

SSP ने जताई नाराजगी
उधर, देहरादून SSP अजय सिंह ने बिगुलर पुलिसकर्मी की ओर से की गई इस अनुशासनहीनता पर नाराजगी जताई। बिगुलर हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक यातायात को सौंप दी गई। प्रतिसार निरीक्षक जगदीश चंद्र पंत, पुलिस लाइन ने थाना नेहरू कॉलोनी में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां जहां से न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया है।

पुलिस एक अनुशासित बल है, इसमें अनुशासनहीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही विभागीय कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।/https://sarthakpahal.com/
अजय सिंह, एसएसपी, देहरादून

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button