राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांडी में बालिका Career काउंसलिंग का आयोजन
यमकेश्वर, 21 फरवरी। प्रत्येक Student अपने Career में सफल होना चाहता है, लेकिन सफलता कई हद तक हमारे निर्णयों पर निर्भर करती है। करियर को लेकर एक सही Decision जहां आपको सफलता की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है, वहीं एक गलत निर्णय आपका जीवन बर्बाद भी कर सकता है। ऐसे में सही करियर का चुनाव करने के लिए करियर मार्गदर्शन या Career Guidance काफी जरूरी होता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए 21 फरवरी को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांडी में बालिका करियर मार्गदर्शन Career Guidance एवं काउंसलिंग के तहत दसवीं में पढ़ने वाली छात्राओं को अपने भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय बिथ्यानी यमकेश्वर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सुनील प्रसाद देवराड़ी ने छात्राओं के लिए कई प्रकार के कैरियर के क्षेत्रों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक लक्ष्य तक पहुंचने के बारे में अवगत कराया।
दरअसल करियर मार्गदर्शन Career Guidance जिसमें व्यक्ति को अपने करियर के विकल्पों के बारे में जानकारी और सही निर्णय लेने में मदद की जाती है। इसके लिए विशेष तकनीकियों, उपायों और सलाहकारों की आवश्यकता होती है, जो कि व्यक्ति को इन अवसरों और मार्गों के बीच चयन करने में मदद करता है। इसी परिप्रेक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के समाजशास्त्र के वरिष्ठ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आर एस सामंत ने छात्राओं को उनके दसवीं पास करने के बाद कैसे अपने भविष्य के प्रति जागरुक होकर 11वीं में अपने विषय चुनें, इस विषय पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमलाल महरवाल ने अपने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनका मार्ग प्रशस्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक नवीन्द्र सिंह, धर्मेंद्र भारती, गिरिराज बिष्ट, अनुसूया प्रसाद जोशी, मंजू बिष्ट एवं वरिष्ठ सहायक सुशील खन्तवाल उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। https://sarthakpahal.com/