पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल और यमकेश्वर में रोजगार भर्ती शिविर 25 और 26 को

यमकेश्वर, 26 फरवरी। पौड़ी गढ़वाल जिले में 24 फरवरी से रोजगार भर्ती शिविरों का आयोजन चल रहा है, जो 8 मार्च तक चलेगा। एसआईएस लि. देहरादून की ओर सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पद के लिए भर्ती ब्लॉकवार की जा रही है, जिसमें उम्र 21 से 36 वर्ष तक होनी चाहिए और शारीरिक मापदंड लिया जाएगा।
सुरक्षा जवान के लिए 10वीं व सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास के साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान जरूरी है। भर्ती अधिकारी विजयपाल मौर्या ने बताया कि 24 फरवरी को कोट व दुगड्डा ब्लॉक, 25 व 26 को कल्जीखाल व यमकेश्वर, 27 व 28 को पौड़ी व द्वारीखाल, 29 फरवरी व 1 मार्च को खिर्सू व जयहरीखाल, 2 व 3 मार्च को पाबौ व रिखणीखाल, 4 व 5 मार्च को थलीसैंण व पोखड़ा, 6 व 7 मार्च को बीरोंखाल व एकेश्वर जबकि 8 मार्च को नैनीडांडा में भर्ती शिविर का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा किसी भी ब्लॉक से आवेदन कर सकते हैं। अपर जिलाधिकारी ईला गिरी ने सभी एसडीएम व बीडीओ को भर्ती शिविर के लिए जरूरी संसाधन मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं। https://sarthakpahal.com/