
नैनीताल, 3 मार्च। शहर के एक गांव की 22 वर्षीय लड़की को गुलदार के हमले के शक में स्थानीय लोग और वन विभाग के कर्मचारी रात भर जंगल-जगल ढूंढते रहे, लेकिन लड़की अपने प्रेमी के साथ होटल में मिली। मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाए जाने के बाद उसकी लोकेशन नैनीताल के एक होटल के पास मिली। जिसके बाद पुलिस ने युवती समेत उसके प्रेमी को हिरासत में लिया। पुलिस के हिरासत में लिए जाने के बाद जब पुलिस ने युवती की काउंसलिंग की तो युवती ने युवक पर अपहरण कर उसे होटल में लाने का आरोप लगाया, जबकि युवक ने भी युवती पर आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं युवक ने युवती पर खुद घर से बुलाकर अपने साथ ले जाने की बात कही। 22 वर्षीय युवती द्वारा की गई अपहरण की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
विदित हो कि देर रात नैनीताल के समीप एक गांव से 22 वर्षीय युवती अचानक घर से गायब हो गयी थी। ग्रामीणों को शक था कि युवती को गुलदार ने मार डाला होगा, क्योंकि रामनगर, हल्द्वानी इलाकों में इस समय गुलदार का खतरा ज्यादा बना हुआ है। गुलदार के ले जाने की आशंका पर रात से ही वन विभाग और गांव के लोग आसपास के जंगलों में युवती की तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पाता नहीं चला। जिसके बाद पुलिस ने फोन सर्विलांस पर लगाकर युवती को एक वर्ग विशेष समुदाय के युवक असीम जलाल के साथ नैनीताल के एक होटल में मिली।
युवती ने अपहरण करने का लगाया आरोप
होटल से बरामद युवती ने बताया कि उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से असीम जलाल से हुई थी और नैनीताल में पढ़ाई के दौरान उसने युवती की मदद भी की थी। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। युवती का आरोपी है कि असीम जलाल बीती रात उसका अपहरण कर नैनीताल होटल में ले गया। युवक उसको परेशान भी किया करता था और इसकी शिकायत किसी से करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता था।
युवक ने भी युवती पर जड़े आरोप
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी युवक ने बताया कि लड़की ने घटना वाले दिन उसे फोन कर अपने घर बुलाया था और कहा था कि अगर तुझे मुझसे शादी करनी है तो आज ही आना होगा। तभी में उसको लेने उसके घर गया था। युवक ने कहा कि गुलदार वाली कहानी भी लड़की ने ही रची थी। https://sarthakpahal.com/