उत्तरप्रदेशखेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित मेरठ की पारूल चौधरी फोर्ब्स अंडर 30 सूची में शामिल

Listen to this article

मेरठ, 3 मार्च। मेरठ के किसान की बेटी एथलीट पारुल चौधरी के नाम एक और उपलब्धि अब जुड़ गई है। बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स इंडिया की वार्षिक अंडर 30 की सूची में मेरठ पारूल चौधरी को भी जगह दी गई है। पारुल चौधरी की उपलब्धि से क्षेत्र और गांव के अलावा उद्योग, मनोरंजन, खेल, संगीत और कला क्षेत्र से जुड़े लोगों के नाम भी शामिल किए गए हैं।

राष्ट्रपति और योगी कर चुके हैं सम्मानित
मेरठ की पारुल चौधरी को बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स इंडिया की वार्षिक अंडर 30 की सूची में जगह दी गई है। पारुल के गांव में हर कोई उनकी कामयाबी की उड़ान से खुश है। गौरतलब है कि अभी कुछ समय पूर्व जहां सीएम योगी ने उन्हें लखनऊ में सम्मानित किया था और नकद पुरस्कार राशि प्रदान की थी। इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति ने पारुल चौधरी को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया था। एथलीट पारुल चौधरी के कोच गौरव त्यागी ने कहा कि किसी भी गुरु के लिए सबसे बड़ी खुशी यही है कि उनके शिष्य देश दुनिया में नाम कमाएं।

गांव की पगडंडियों से निकली सफलता की राह
गांव की टूटी फूटी पगडंडियों पर कभी पारुल ने अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी। उसके बाद लगातार उन्होंने अपने लक्ष्य को लेकर खूब मेहनत की। पिछले साल हुए एशियन गेम्स में 5000 मीटर दौड़ में पारुल ने स्वर्ण पदक और 3000 मीटर स्टीपल चेज में रजत पदक जीते थे। पारुल वर्तमान में ओलम्पिक में पदक लाने के संकल्प के साथ बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रही हैं। इसी साल जुलाई और अगस्त महीने में ओलंपिकि गेम्स होने हैं। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button