आईएएस दिलीप जावलकर होंगे प्रदेश के नए गृह सचिव, चुनाव आयोग ने लगाई नाम पर मुहर
देहरादून, 19 मार्च। आईएएस दिलीप जावलकर उत्तराखंड के नए गृह सचिव होंगे। चुनाव आयोग ने तीन नामों के पैनल में से जावलकर के नाम पर मुहर लगाई है। आईएएस दिलीप जावलकर सचिव वित्त का दायित्व देख रहे हैं। आयोग के निर्देश पर सचिव शैलेश बगोली से प्रभार हटाया गया था।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटा दिया था। इसके बाद नए गृह सचिव के लिए राज्य के पैनल की ओर से तीन नामों का प्रस्ताव आयोग को भेजा गया। जिसके बाद आयोग नए गृह सचिव पर निर्णय लिया।
आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली सचिव गृह के साथ ही कारागार व मुख्यमंत्री के सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी गृह विभाग की होती है, लेकिन चुनाव के दौरान गृह विभाग की जिम्मेदारी औ र अधिक बढ़ जाती है।
वहीं, शैलेश बगौली को गृह सचिव पद से इसलिए हटाया गया था क्योंकि गृह सचिव के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव पद भी उनके पास था। ऐसे में चुनाव आयोग ने तर्क दिया था कि कोई भी अधिकारी गृह सचिव या अन्य जो भूमिका निभा रहा है। वह किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के साथ अटैक ना हो। चुनाव आयोग हर चुनाव से पहले इस तरह के ट्रांसफर, पोस्टिंग की प्रक्रिया हर राज्य में करता है। संभावना है कि दिलीप जावलकर 20 मार्च को उत्तराखंड गृह सचिव का पद संभालेंगे।