उत्तराखंडयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

पौड़ी को सीएम धामी ने दी 133 करोड़ रुपए की 137 योजनाओं की सौगात

Listen to this article
पौड़ी, 8 जुलाई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने वन विभाग को वृक्षारोपण के लिए जगह चयनित कर विशेषज्ञों के सुझाई तकनीक से ही पौधारोपण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने जिले में 80 करोड़ रुपए की 137 योजनाओं का लोकार्पण और 53 करोड़ रुपए की 21 योजनाओं का शिलान्यास किया. वहीं, बेड़ू प्रसंस्करण इकाई का लोकार्पण भी किया.
सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश
दरअसल, पौड़ी विकास भवन सभागार में सीएम धामी ने लोनिवि, जल, स्वास्थ्य, शिक्षा, सीएम हेल्पलाइन, नगर निकाय और पालिकाओं समेत विभिन्न विभागों की बिंदुवार समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने जल महकमे को जल जीवन मिशन योजना में पुराने पाइप इस्तेमाल में न लाने को कहा. इसके अलावा अगले दो महीने के भीतर सभी सरकारी दफ्तरों में सोलर पैनल और रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए.
सीएम धामी ने कहा कि जो भी सभी विधायक और जनप्रतिनिधि हैं, वो अपने-अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर दूसरों को प्रेरित करें. उन्होंने जिले में झूलती, पुरानी बिजली की तारों, झुके और जर्जर खंभों को बदलने को कहा. इसके अलावा उन्होंने हरेला पर्व में पौधारोपण को जनांदोलन बनाने को कहा. उन्होंने मंडलीय कार्यालय मुख्यालय पौड़ी से संचालित करने करने की बात कही. साथ ही उन्होंने मानसून में सभी अफसरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए.
सीएम धामी की अफसरों को चेताया
वहीं, सीएम धामी ने अफसरों को दो टूक कहा कि विभागों में आमजन की शिकायतें लंबित न रहें, उनका त्वरित समाधान हो. जनहित से जुड़े कार्य मात्र औपचारिक ना हो, बल्कि उसका ठोस आउटकम भी निकले. उन्होंने पौड़ी में पेयजल संकट पर अफसरों को जल्द व्यवस्था सुचारू करने को कहा. अधिकारियों ने शहर में पेयजल व्यवस्था सुचारू करने के लिए एक अतिरिक्त पेयजल योजना की जरूरत बताई.
बैठक में सीएम धामी ने कोटद्वार क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने डीएम को मालन पुल, लक्ष्मण झूला पुल और सिंगटाली पुल के निर्माण कार्यों को तय समय सीमा पर पूरा करने व मॉनिटरिंग करने को कहा. इसके अलावा पौड़ी में प्रतियोगी परीक्षाओं और सेना में जाने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए हॉस्टल का निर्माण किया जाएगा.
पहाड़ी अंजीर (बेड़ू) प्रसंस्करण इकाई का किया लोकार्पण
सीएम पुष्कर धामी ने विकासखंड कार्यालय पौड़ी में 21 लाख रुपए की लागत से बने पहाड़ी अंजीर (बेड़ू) प्रसंकरण इकाई का लोकार्पण किया. जिसका संचालन उमंग स्वायत्त सहकारिता पौड़ी की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने इकाई में बेड़ू से बनाए जा रहे उत्पादों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ी उत्पादों को नई पहचान देने के लिए प्रयासरत है. इसके लिए उत्पादों की पैकेजिंग से लेकर मार्केटिंग तक की उचित व्यवस्था की जा रही है. https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button