क्लैट के लिए आवेदन 15 जुलाई से, आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर
देहरादून, 13 जुलाई : देश की नामचीन लॉ यूनीवर्सिटी में एडमिशन क्लैट के लिए इस साल आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो रही है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने क्लैट यूजी-पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक मिलेगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है। लॉ के यूजी या पीजी कोर्स में एडमिशन लेने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को किया जाएगा।
बीए एलएलबी पांच साल के कोर्स के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 45 प्रतिशत मार्क्स के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए। क्लैट पीजी में एडमिशन के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं सभी आरक्षित वर्ग के लिए मार्क्स में 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार की कोई अधिकतम उम्र सीमा तय नहीं की गई है।
सभी योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। सभी वर्ग के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क तय किया गया है। जनरल और ओबीसी छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 4000 रुपये जबकि एससी और एसटी के लिए 3500 रुपये तय किया गया है। क्लैट परीक्षा के विशेषज्ञ कैरियर लॉचर के निदेशक अमित मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा के जरिए करीब 4 हजार सीटों पर एडमिशन किए जाएंगे।
इन संस्थानों में मिलेगा एडमिशन
एनएलएसआईयू बेंगलुरु, एनएएलएसएआर हैदराबाद, एनएलआईयू भोपाल,डब्ल्यूबीएनयूजेएस कोलकाता, एनएलयू जोधपुर, एचएनएलयू रायपुर, जीएनएलयू गांधीनगर, जीएनएलयू, सिलवासा कैंपस सिलवासा, आरएमएलएनएलयू लखनऊ, आरजीएनयूएल पंजाब, सीएनएलयू पटना, एनयूएएलएस कोच्चि, एनएलयूओ ओडिशा, एनयूएसआरएल रांची, एनएलयूजेए असम, डीएसएनएलयू विशाखापत्तनम, टीएनएनएलयू तिरुचिरापल्ली, एमएनएलयू मुंबई, एमएनएलयू नागपुर, एमएनएलयू औरंगाबाद, एचपीएनएलयू शिमला, डीएनएलयू जबलपुर, डीबीआरएएनएलयू हरियाणा, एनएलयूटी अगरतला। https://sarthakpahal.com/