दून विश्वविद्यालय में होगी हिंदू मान्यताओं, परंपराओं और हिंदू संस्कृति की पढ़ाई
देहरादून, 19 जुलाई। राज्य सरकार जल्द ही जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की तर्ज पर प्रदेश में सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज शुरू करने की योजना बनाई है। इसे अमल में लाने से पहले देश के अन्य विश्वविद्यालयों में प्रचलित पाठ्यक्रम का अध्ययन होगा। वीरवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई है।
सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में हिंदू धर्म शास्त्र, कर्मकांड वा संस्कृत भाषा का अध्ययन होता है। जबकि प्रस्तावित सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज में हिन्दू मान्यताओं, परम्पराओं और हिंदू संस्कृति का अध्ययन होगा। उन्होंने बताया के जेएनयू में भी यह पाठ्यक्रम चल रहा है। https://sarthakpahal.com/
प्रदेश सरकार ने इसी तर्ज पर अध्ययन केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए जल्द ही एक कमेटी बनेगी दो अन्य विश्व विद्यालयों के पाठ्यक्रमों का अध्ययन करेगी। इस कमेटी की संस्तुति पर प्रदेश सरकार अपना पाठ्यक्रम तैयार कराएगी। बहरहाल दून विश्वविद्यालय में बहुत जल्द यह पाठ्यक्रम शुरू करने का निर्णय लिया गया है।