उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गुमशुदा होने पर बवाल, लोगों ने दुकानों में की तोड़फोड़

Listen to this article

श्रीनगर, 29 अक्टूबर। देवप्रयाग विधानसभा के कीर्तिनगर में नाबालिग लड़की के गायब होने की सूचना पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने पहले कीर्तिनगर कोतवाली का घेराव किया, फिर उसके बाद कीर्तिनगर बाजार में कुछ दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस जैसे-तैसे मामले को शांत किया. वहीं, गायब हुई नाबालिग लड़की की गुमशुदगी दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

नाबालिग को उकसाने वाला मुस्लिम युवक उसी के घर में किरायेदार
बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में कुछ युवक लगातार नाम बदलकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं. फिर दोस्त बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाने का काम कर रहे हैं. लखपत भंडारी ने आरोप लगाया कि एक नाबालिग लड़की का धर्मांतरण किया गया है. इसकी सूचना पहले भी कीर्तिनगर पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी. दरअसल, में 10वीं में पढ़ने वाली किशोरी को उसी के यहां किराये पर दुकान चलाने वाले मेुस्लिम युवक ने धर्मांतरण के लिए उकसाया।

लखपत भंडारी ने कहा कि नाबालिग पर निगरानी बनाए रखने की मांग भी की गई थी. मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली में तहरीर भी दी थी, लेकिन नाबालिग लड़की सोमवार की देर रात अपने घर से कहीं निकल गई है. ऐसे में परिजनों और स्थानीय लोगों ने नाबालिग लड़की को भगाने का अंदेशा जताया है. उन्होंने पुलिस और प्रशासन पर भी कई तरह के गंभीर आरोप लगाए.

कीर्तिनगर में दुकानों में तोड़फोड़
वहीं, नाबालिग लड़की की परिजनों ने बताया कि रात के समय वो अपनी मां के साथ सोई हुई थी, लेकिन जैसे ही बाथरूम गई, इतनी देर में वो वहां से फरार हो गई. उन्होंने चेतावनी देते कहा कि यदि शाम तक पुलिस प्रशासन लड़की को वापस नहीं लाते हैं तो वो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. उधर, कीर्तिनगर में मामले से गुस्साए लोगों ने विशेष समुदाय के कुछ दुकानों में तोड़फोड़ की. जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

रात के समय एक बालिका के गुमशुदा होने की सूचना थाने में मिली थी. सूचना मिलने के बाद बालिका की बरामदगी को लेकर अलग-अलग टीमें गठित की गई. रातभर संभावित क्षेत्रों पर चेंकिग किया गया. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इसके अलावा एसडीआरफ की टीम बुलाकर नदी में भी सर्च अभियान चलाया गया. अब बाहरी जिले और राज्यों में बालिका की बरामदगी के लिए टीमें भेज दी गई है, जल्द ही बालिका को बरामद कर लिया जाएगा.

28 अक्टूबर को धर्मांतरण मामले में एक तहरीर मिली थी. मामले में उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता 2018 में 3/5 के तहत मुकदमा पंजीकृत है. मामला नाबालिग से जुड़ा है तो ऐसे में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. पूरे मामले में विवेचना चल रही है. दोनों एक ही मामले से जुड़े हैं. सीसीटीवी फुटेज, लोगों के बयान और साइंटिफिक तरीके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. पुलिस मामले में निष्पक्ष तरीके से काम कर रही है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.
जेआर जोशी, एडिशनल एसपी, टिहरी गढ़वाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button