खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज पचासा जड़ने वाले तीसरे भारतीय बने अभिषेक, गुरु युवराज की बराबरी की

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 23 जनवरी। भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने दमदार प्रदर्शन किया और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 232.35 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

युवराज के बराबर पहुंचे अभिषेक


इस मैच में अभिषेक शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। वह भारत के लिए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने महज 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने अपने गुरू युवराज सिंह की बराबरी कर ली। पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में इतनी ही गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

अभिषेक के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि
इसके अलावा अभिषेक टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। इस मामले में शीर्ष पर युवराज सिंह का नाम दर्ज हैं, जिन्होंने 2007 में महज 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। 20 गेंदों में अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पचासा जड़ा। उन्होंने अपनी आतिशी पारी में 8 छक्के और 5 चौके जड़े. वहीं, तीसरे पायदान पर केएल राहुल का नाम है जिन्होंने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ 27 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।

टी-20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
टी-20 विश्व कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों में पहलेे स्थान पर नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी हैं, जिन्होंने 9 गेंद पर अर्धशतक लगाया था। इसके बाद भारत के युवराज सिंह आते हैं, जिन्होंने 12 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था। इसके बाद तीसरे नंबर पर आस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस आते हैं जिन्होंने 17 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। फिर चौथे स्थान पर नीदरलैंड के स्टीफन मायबर्ग आते हैं इन्होंने भी 17 गेंद पर अर्धशतक बनाया था और अंत में पांचवें स्थाान पर भारत केे केएल राहुल आते हैं, जिन्होंने 18 गेंद पर अर्धशतक बनाया था।

अर्शदीप सिंह बने टी20 में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस मैच में पहले विकेट के साथ उन्होंने युजवेंद्र चहल (96) के सबसे ज्यादा टी20 विकेट अंतरराष्ट्रीय विकेट के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. दूसरा विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया और भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नंबर 1 गेंदबाज बन गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button