उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षा
तीन वर्षीय पॉलीटेक्निक डिप्लोमा करने वाले माने जायेंगे 12वीं पास, प्रदेश सरकार का फैसला

देहरादून, 3 मार्च। राज्य के पॉलीटेक्निक से दसवीं के बाद तीन वर्षीय डिप्लोमा करने वाले छात्र-छात्राओं को 12वीं की मान्यता दी जाएगी। कैबिनेट ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् विनियम-2009 में संशोधन करते हुए अध्याय-बारह के विद्यमान विनियम में क्रमांक नौ के पश्चात क्रमांक-10 को जोड़े जाने का निर्णय लिया है।
हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित तीन वर्षीय पॉलिटेक्निक डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण को उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की कक्षा 12वीं (इण्टरमीडिएट) उत्तीर्ण की समकक्षता होगी। जिसके फलस्वरूप कक्षा-10 के उपरान्त पॉलिटेक्निक डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी अन्य स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।