
कोटद्वार, 8 मार्च। गढ़वाल सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने राजकीय बेस अस्पताल, कण्वाश्रम और निर्माणाधीन मालन पुल क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सीय संसाधनों को विकसित करने के साथ ही कण्वाश्रम को विश्व पटल पर स्थापित कराने के लिए विकास कार्य कराने की बात कही। उन्होंने अप्रैल में मालन नदी पर पुल नहीं बनने पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
सांसद अनिल बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, मेयर शैलेंद्र सिंह रावत और जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत के साथ बेस अस्पताल में स्थापित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, ऑपरेशन थिएटर और कैंटीन का निरीक्षण किया। कहा कि अभी देश में 15 हजार औषधि केंद्र संचालित हैं। आने वाले वर्षों में इनकी संख्या दोगुना करने का लक्ष्य है। यहां सात से 90 प्रतिशत तक छूट पर दवाइयां मिलने से मरीजों को काफी राहत मिलती है। ओटी का निरीक्षण कर उन्होंने सांसद निधि से यहां चिकित्सीय संसाधनों को विकसित करने की बात कहते हुए प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजीव पाल से प्रस्ताव मांगा। उन्होंने चिकित्सकों की कमी को भी पूरा करने का आश्वासन दिया।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
इसके बाद सांसद अनिल बलूनी ने डीएम डॉ. आशीष चौहान, एसडीएम सोहन सिंह सैनी, वन विभाग के अधिकारियों और कण्वाश्रम विकास समिति अध्यक्ष ले. कमांडर बीएस रावत (रि.) के साथ कण्वाश्रम क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से कण्वाश्रम विकास के संबंध में सुझाव मांगें। सांसद ने कहा कि कण्वाश्रम में एक ही चरण में विकास कार्य कराते हुए इसे विश्व पटल पर पहचान दिलाई जाएगी। उन्होंने योगीराज डॉ. विश्वपाल जयंत के साथ उनके आश्रम में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं।
कण्वाश्रम से वे सीधे मालन नदी के निर्माणाधीन पुल पर पहुंचे। सांसद ने पुल का निर्माण पूरा नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की और अप्रैल अंत तक निर्माण पूरा नहीं होने पर लोनिवि दुगड्डा के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के जिला प्रशासन को निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह रावत, भाजपा नेता विपिन कैंथोला, राजगौरव नौटियाल, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, मोहित कंडवाल, अभिषेक नेगी आदि मौजूद रहे।