
देहरादून, 10 मार्च। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गजों के साथ कई बड़ी हस्तियां कल उत्तराखंड पहुंचेंगी. मसूरी में इन सभी दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा. ये सभी हाईप्रोफाइल लोग इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होंगे. इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन का नाम साक्षी पंत है. पिछले साल ही साक्षी पंत की सगाई हुई थी. जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अब मसूरी में साक्षी पंत की शादी का कार्यक्रम होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं.
साक्षी पंत की शादी अंकित चौधरी से हो रही हैं. अंकित चौधरी और साक्षी ने एक दूसरे को करीब 9 साल जानते हैं। जिसके बाद पिछले साल उन्होंने सगाई की. अंकित चौधरी इंग्लैंड में रहते हैं. साक्षी पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वे अक्सर जीवन से जुड़ी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उनकी सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. बता दें अभी ऋषभ पंत दुबई में हैं. बीते रोज भारत ने चैंपियन ट्रॉफी ने धमाकेदार जीत दर्ज की. जीत के बाद विक्ट्री सेरेमनी में ऋषभ पंत, विराट कोहली के साथ देखे गये थे. अब जल्द ही वे बहन की शादी के लिए मसूरी पहुंचेंगें.
गौर हो कि मसूरी में दुनिया भर के लगभग 50 से ज्यादा क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन साक्षी की शादी में जुटेंगे. शादी का कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा. खानपुर विधायक उमेश शर्मा के मुताबिक ऋषभ पंत का परिवार चाहता है कि गढ़वाल के रीति-रिवाज के साथ शादी हो, इसलिए कार्यक्रम को रखा गया है. 11 मार्च यानि आज और 12 मार्च को मसूरी में एक गोपनीय स्थान रक शादी समारोह रखा गया है. पूरे कार्यक्रम में बॉलीवुड, हॉलीवुड के कई कलाकार पहुंचने की संभावना है. रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ तो विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ पहुंच सकते हैं. शादी समारोह में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रिकी पोंटिंग, प्रीति जिंटा समेत कई नामचीन हस्तियां पहुंच सकती हैं.