उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

आवारा कुत्तों का आतंक, झुंड ने पैददल जा रही महिला पर हमला कर बुरी तरह किया घायल

Listen to this article

हरिद्वार, 24 मार्च। शहर में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब ज्वालापुर में एक महिला पर आवारा कुत्तों के एक झुंड ने हमला कर दिया। महिला के नीचे गिरने पर कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोच डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने आकर किसी तरह महिला को बचाया। घायल अवस्था में महिला को अस्पताल में ले जाया गया। हमले की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लगातार कुत्तों के काटने के मामले सामने आने के बावजूद जिला प्रशासन और नगर निगम इस पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रहा है।

घटना रविवार की है। जब ज्वालापुर के कस्साबान मोहल्ले में महिला नाजमा पैदल जा रही थी। तभी अचानक आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गई। इसके बाद कुत्तों ने उसे बुरी तरह नोचना शुरू कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकलकर आए और उसे बचाया। अगर समय रहते लोग न बचाते तो महिला की जान पर भी जा सकती थी।

इधर, घायल अवस्था में महिला को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई। वहीं, ज्वालापुर में कुत्तोें के हमला करने का ये पहला मामला नहीं है। पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। जिला अस्पताल में भी शहरभर से रोजाना कुत्तों के काटने के 10 से 15 घायल लोग एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं।

वीडियो पोस्ट कर सिस्टम पर उठाए सवाल
ज्वालापुर निवासी समाजसेवी आबाद कुरैशी ने घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सिस्टम पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि शहर में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है, लेकिन नगर निगम या जिला प्रशासन इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। निर्दलीय पार्षद अहसान अंसारी ने भी पोस्ट करते हुए इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाया।

घटना के बाद कुत्तों को पकड़ने पहुंची निगम की टीम
कुत्तों के हमले की घटना को लेकर मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने और लोगों के सवाल उठाने के बाद नगर निगम के अधिकारियों की नींद टूटी। सोमवार को एबीसी (एनिमल बर्थ कंट्रोल) की टीम कस्साबान पहुंची। आवारा कुत्तों को पकड़कर साथ ले गई।

आवारों कुत्तों पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। संबंधित टीमें इसके लिए लगाई जाएंगी।
– कर्मेंद्र सिंह, डीएम हरिद्वार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button