ऑनलाइन आंसर शीट देख सकेंगे सीबीएसई 10वीं और 12वीं के छात्र, छायाप्रति भी ले सकेंगे छात्र

देहरादून, 15 अप्रैल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थी ऑनलाइन अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख सकेंगे। उत्तर पुस्तिका पर दिए गए अंकों का मूल्यांकन कर सकेंगे। सीबीएसई की ओर से यह प्रक्रिया बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद आरंभ होगी।
बोर्ड की ओर से इसको लेकर कवायद चल रही है। परीक्षा का रिजल्ट अगले महीने जारी हो जाएगा। ऐसे में जो छात्र कम अंक मिलने की शिकायत करते हैं, वह अपना अंक अब देख सकेंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को एक लिंक दिया जाएगा। जिससे वे सब्जेक्ट-वाइज उत्तरपुस्तिका के अंकों को देख पाएंगे।
यह सुविधा लिंक खुलने के पांच दिनों तक ही विद्यार्थियों को मिलेगी। इसके लिए छात्रों को आवेदन करना होगा और प्रति विषय 500 रुपये शुल्क के तौर पर देना होगा। एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद छात्र परीक्षकों की ओर से दिए अंकों की जांच कर सकेंगे।
उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति भी ले सकते हैं छात्र
छात्र अगर चाहें तो वे अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति भी ले सकते हैं। इसके लिए विद्यार्थी को निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिका की छायाप्रति उपलब्ध करवायी जाएगी। आवेदन करने के 15 दिनों के अंदर छात्रों को उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी मिल जाएगी।
इसके लिए 10वीं के छात्रों को प्रति विषय 700 और 12वीं के छात्रों को प्रति विषय 500 रुपये शुल्क के तौर पर देने होंगे। सीबीएसई के द्वारा यह कदम परीक्षार्थियों की शिकायतें दूर करने के उद्देश्य से उठाया गया है, जो कम अंक मिलने की बात करते हैं। अब वह उत्तरवार अंक देख सकेंगे। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/