राइट्स लिमिटेड में इंजीनियरिंग प्रोफेशनल की वैकेंसी, 28 अप्रैल, 2 मई 2025 को इंटरव्यू

नई दिल्ली, 15 अप्रैल। अच्छे पद पर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए राइट्स लिमिटेड में जॉब का बढ़िया मौका आ गया है। राइट्स में रेजिडेंट इंजीनियर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसकी अब लास्ट डेट नजदीक आ गई है। इस वैकेंसी में 21 अप्रैल 2025 सुबह 11 बजे तक फॉर्म भरे जा सकेंगे। इसके बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर www.rites.com पर मौजूद एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक काम नहीं करेगा। ऐसे में फटाफट अप्लाई कर दें।
पद की डिटेल्स- राइट्स लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनियों में शामिल हैं। जिसमें जॉब लेने का यह बढ़िया मौका है। नीचे टेबल में वैकेंसी डिटेल्स के साथ नोटिफिकेशन लिंक भी दिया गया है।
रेजिडेंट इंजीनियर 20 https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/120312646.cms
योग्यता- राइट्स लिमिटेड की इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास फुल टाइम डिप्लोमा या सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा डिप्लोमा होल्डर्स के पास न्यूनतम 3 साल का और डिग्री होल्डर्स के पास न्यूनतम 1 साल इंस्पेक्शन और सुपरविजन का अनुभव होना चाहिए। अनुभव की गणना 21 अप्रैल 2025 के आधार पर होगी। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों पोस्टिंग लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, आगरा, जयुपर आदि जगहों पर की जाएगी।
सैलरी- डिप्लोमा अभ्यर्थियों का बेसिक पे 16,828 रुपये और 11,780 रुपये एलाउंस होगा। कुल मिलाकर वार्षिक सीटीसी 3,67,523 मिलेगा। वहीं डिग्री धारक अभ्यर्थियों की वार्षिक सीटीसी 4,94,894 रुपये होगा।
चयन प्रक्रिया- सेलेक्शन में दो राउंड होंगे। पहले राउंड में इंटरव्यू और इससे पहले डॉक्यूमेंट स्क्रूटिनी/वेरिफिकेशन प्रोसेस आदि चरण भी इसमें शामिल होंगे।
आवेदन शुल्क- निशुल्क
इंटरव्यू की डेट- 28 अप्रैल और 2 मई 2025 को इंटरव्यू लिए जाएंगे।
इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, हाई स्कूल सर्टिफिकेट, 10वीं/12वीं/ डिप्लोमा/ग्रुजेएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन मार्कशीट डिग्री, जाति प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र जैसे (पासपोर्ट/ वोटर आईडी/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड), पैन कार्ड, अनुभव प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट आदि की जरूरत होगी। इस भर्ती के लिए तीन जगह गुडगांव, लखनऊ और दिल्ली के लक्ष्मीनगर में इंटरव्यू लिए जाएंगे।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
इंटरव्यू का पता
गुडगांव- राइट्स लिमिटेड, शिखर प्लॉट -1, सेक्टर-29, गुरुग्राम-122001
लखनऊ- राइट्स लिमिटेड, 13 KM, माइल्स्टोन, NH-24, सीतापुर रोड, लखनऊ-226201, Near- SEWA हॉस्पिटल
लक्ष्मी नगर- राइट्स इंस्पेक्शन ऑफिस, दिल्ली स्कोप मिनार, कोर-1, लक्ष्मी नगर-दिल्ली-110092।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी राइट्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।