उत्तराखंडक्राइमयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

ट्रक का फट्टा टूटने से सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पाबौ के पास खाई में गिरा, चालक पौड़ी रेफर

Listen to this article

कोटद्वार, 16 अप्रैल। कोटद्वार से पाबौ की ओर आ रहा एक सीमेंट से लदा ट्रक पाबौ के पास अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. ट्रक के गहरी खाई में गिरने का वीडियो भी सामने आया है.

चालक की गंभीर हालत के कारण जिला अस्पताल पौड़ी किया गया
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित किया. मौके पर पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित की टीम एवं आपदा प्रबंधन टीम पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायल चालक का रेस्क्यू कर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया. घायल चालक की पहचान सुदामा सिंह निवासी आमसौड़, दुगड्डा, पौड़ी के रूप में हुई है. उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया.

पूछताछ में चालक ने बताया कि हादसा ट्रक का फट्टा टूटने के कारण हुआ. जिससे वह वाहन से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक खाई में जा गिरा. वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक के खाई में गिरते समय सीमेंट धूल के गुबार के तरह उड़ रहे हैं.

फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया गया है कि पर्वतीय मार्गों पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें और निर्धारित गति सीमा का पालन करें. भारी वाहनों की नियमित तकनीकी जांच भी अनिवार्य है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button