नई दिल्ली। ‘बच्चे सुरक्षित हैं, तो देश का भविष्य सुरक्षित है’ बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से हरसंभव कोशिश की जा रही है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज से पूरे देश में (15-18 आयु वर्ग) के बच्चों के वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। बच्चे अपने स्कूल की आईडी से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन के अलावा आप अपने बच्चों को रजिस्ट्रेशन केंद्र पर ले जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के बारे में जानें
15-18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए पहले Co-WIN ऐप पर रजिस्टर करना होगा। अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कीजिए। वैक्सीन बुक करने के लिए बच्चे का फोटो प्रमाणपत्र भी देना जरूरी है। इसके बाद स्लॉट बुक कर पाएंगे। स्कूल आईडी कार्ड से भी वैक्सीन बुक कर सकते हैं। शनिवार रात से ही कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। शनिवार रात 11.30 बजे तक 15-18 साल के 3,15,416 बच्चों ने पंजीकरण करा लिए हैं जिन्हें कल यानी सोमवार से टीका लगना शुरू हो जाएगा।