
हैदराबाद, 31 मई। हैदराबाद के HITEX कन्वेन्शन सेंटर में गौरव, गरिमा और प्रेरणा की एक भव्य संध्या में, मिस वर्ल्ड 2025 का आयोजन हुआ, जिसमें थाईलैंड की ओपल सुचाता को मिस वर्ल्ड 2025 का ताज पहनाया गया. यह आयोजन तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुआ, जहां मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के 72वें संस्करण का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया.
पूर्व विजेता क्रिस्टीना पिस्ज़कोवा (चेक गणराज्य) ने ओपल को यह ताज सौंपा. मंच पर जब ओपल सफेद गाउन में उतरीं, तो हर किसी की निगाहें उन पर टिक गईं. उनका गाउन न केवल खूबसूरती का प्रतीक था, बल्कि यह उन महिलाओं के साहस और संघर्ष का भी प्रतीक बना जो कठिनाइयों में भी उम्मीद और आत्मबल बनाए रखती हैं.
ओपल का संदेश
ओपल ने अपने गाउन को ओपल फॉर हर की यात्रा का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, चमकता हुआ सफेद कपड़ा और नाजुक ओपल जैसे फूल उन महिलाओं को दर्शाते हैं जो डर के बजाय उम्मीद चुनती हैं. यह आंतरिक प्रकाश है जो हमें अंधकार से बाहर निकलने में मदद करता है.देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
कौन हैं ओपाल सुचाता चुआंगश्री?
सुचाता चुआंगश्री का जन्म 20 सितंबर 2003 में थाईलैंड में हुआ था. ये थाई मॉडल और ब्यूटी पेजेंट टाइटलहोल्डर भी रह चुकी हैं. मिस वर्ल्ड बनने वाली ये पहली थाई महिला हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए ये खिताब जीता. इससे पहले ये ‘मिस यूनिवर्स थाईलैंड 2024’ भी रह चुकी हैं. साथ ही सुचाता चुआंगश्री ने ‘मिस यूनिवर्स 2024’ में भी पार्टिसिपेट किया था. थाईलैंड को रिप्रिजेंट किया था. ये थर्ड रनरअप रही थीं. इनका परिवार प्राइवेट बिजनेस चलाता है. Kajonkietsuksa स्कूल से इन्होंने अपनी प्राइमरी और लोअर सेकेंड्री की पढ़ाई पूरी की है. पॉलिटिक्स और इंटरनेशनल रिलेशन्स में इन्होंने डिग्री हासिल की हुई है.
भारत की नंदिनी गुप्ता हुईं टॉप 8 से बाहर
21 साल की नंदिनी गुप्ता भी इसका हिस्सा रहीं. ये कोटा, राजस्थान की रहने वाली हैं. नंदिनी भले ही छोटे शहर से हों, लेकिन इनका सपने हमेशा से बड़े रहे हैं. नंदिनी ने साल 2023 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीता था. इन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और पब्लिक स्पीकिंग में महारथ हासिल है. कई लीडिंग फैशन डिजाइनर्स के लिए ये रैंप वॉक कर चुकी हैं. सिर्फ ग्लैमर की ही दुनिया में नहीं, बल्कि सोशल मुद्दों को लेकर भी एक्टिव रहती हैं.
कैंसर को लेकर जागरूकता से लेकर महिलाओं के सम्मान और उनके राइट्स के लिए लड़ती नजर आती हैं. कई एन्वायरमेंटल प्रोडेक्ट्स पर भी ये काम कर रही हैं. मिस वर्ल्ड 2025 के स्टेज पर नंदिनी ने इंडियन रूट्स, परंपरा और कल्चर को बखूबी दर्शाया. पैशन के साथ ग्लोबल प्लेटफॉर्म तक वो इंडिया को लेकर पहुंचीं, यही बड़ी बात है. बता दें कि बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स इस फिनाले का हिस्सा रहे. सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडिस और ईशान खट्टर, ‘मिस वर्ल्ड 2025’ फिनाले में शामिल होने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे.