देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु की भर्ती, 11 जुलाई से भरें फार्म, 31 जुलाई है लास्ट डेट

Listen to this article
नई दिल्ली, 26 जून। इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना कुछ युवाओं का सपना नहीं, ये एक जुनून, जज्बा और लगन है। जो खुद को देश के प्रति समर्पित करने का गौरव पाना चाहते हैं। अगर आप भी भारतीय सेना ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके लिए नई भर्ती निकली है। इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु INTAKE 02/2026 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर इस नई भर्ती के आवेदन 11 जुलाई 2025 शुरू होंगे। लास्ट डेट 31 जुलाई तक आप फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे। हाइट, एज लिमिट डिटेल्स भी जान लें..
योग्यता- अग्निवीर वायु भर्ती का फॉर्म 12वीं पास साइंस और आर्ट्स दोनों विषय के अभ्यर्थियों के लिए हैं। साइंस विषय से आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का इंटरमीडिएट/10+2/ समकक्ष योग्यता मैथमेटिक्स/फिजिक्स/और इंग्लिश विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से होना चाहिए। इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक भी होने चाहिए। मान्यता प्राप्त पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग में मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/ इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स करने वाले अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के अभ्यर्थियों के भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी है। शैक्षिक योग्यता के अलावा आयुसीमा और हाइट संबंधित योग्यता भी मांगी जाती है।
आयुसीमा- एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के रूप में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 17.5 वर्ष से अधिकतम 21 वर्ष तक तय की गई है। जन्मतिथि के हिसाब से देखें तो उम्मीदवारों की जन्मकिथि 2 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 तक होनी चाहिए।
हाइट- पुरुष और महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। हालांकि कुछ मामलों में उम्मीदवारों को इसमें भी छूट दी गई है। हाइट के मुताबिक शरीर का वजन भी होना चाहिए।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
सैलरी- अग्निवीर वायु में सेलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों को अग्निपथ स्कीम के अनुसार 30,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी। असके अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। साल के हिसाब से इसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।
ऑनलाइन परीक्षा तिथि- अग्निवीर वायु की लिखित परीक्षा संभावित तौर पर 25 सितंबर 2025 से शुरू हो सकती है।
अग्निवीर वायु भर्ती में अभी वैकेंसी की डिटेल्स नहीं आई है। जल्द ही उसकी जानकारी भी आने की उम्मीद है। आप फॉर्म लिंक एक्टिव होने से इस भर्ती में अप्लाई कर सकेंगे। अन्य किसी भी जानकारी के लिए आपको नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button