उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

कांवड़ यात्रा: तेज बजे DJ तो बॉर्डर पर ही कर दिए जाएंगे खामोश, 50 को नोटिस भेजे

Listen to this article
देहरादून , 27 जून। रावण, बाबर, सार्जन, बाबा… कांवड़ मेले में इनसे कानफोड़ू आवाज आई तो इन्हें हरिद्वार में घुसने से पहले ही बॉर्डर पर बंद कर वापस कर दिया जाएगा। ये सब उन डीजे के नाम हैं जो हर साल श्रावण कांवड़ मेला में हरिद्वार, ऋषिकेश क्षेत्र में आते हैं। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
उत्तर प्रदेश से लेकर कोलकाता (पश्चिम बंगाल) तक के ऐसे 50 डीजे संचालकों को पुलिस ने तेज आवाज और उनकी ऊंचाई पर नोटिस भेजे हैं। सभी को हिदायत दी गई है कि कांवड़ क्षेत्र में घुसने से पहले ही आवाज पर नियंत्रण रखें। ऐसा न करने पर वापस तो होंगे ही साथ ही कार्रवाई भी झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि कांवड़ मेले में डाक कांवड़, डीजे ये सब हर बार चर्चाओं का विषय बनते हैं। इन पर प्रतिबंध लगाने जैसी बातें भी उठ चुकी हैं, लेकिन करीब सात साल पहले अंतरराज्यीय समन्वय बैठक में इस पर प्रतिबंध न लगाकर इनकी आवाज और ऊंचाई नियंत्रित करने पर सहमति बनी थी।
यानी, डीजे आएंगे तो, लेकिन ये कानफोड़ू आवाज में नहीं बजेंगे। मगर, डीजे लेकर कांवड़ लेने आने वाले इन नियमों को हर बार दरकिनार करते हैं। आवाज ऐसी होती है कि सड़क पर चल रहे वाहनों में बैठे लोग भी दहल जाते हैं। सड़क किनारे भवनों के खिड़की दरवाजे भी हिलने लगते हैं। इसकी कई बार स्थानीय लोग पुलिस और प्रशासन से शिकायत भी करते हैं। मगर, जब तक इन पर कार्रवाई की बारी आती है ये किसी न किसी जुगत से बच निकलते हैं।
इस साल पहली बार पुलिस की ओर से पहले ही नोटिस जारी कर दिए गए हैं। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि कांवड़ मेला आस्था का केंद्र है। मगर, यहां कोई लोगों की जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता। ऐसे में देशभर के 50 डीजे संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। ये सभी डीजे कभी न कभी उत्तराखंड आ चुके हैं। इनकी आवाज मानक से अधिक हुई तो उन्हें बॉर्डर पर ही रोककर वापस कर दिया जाएगा। साथ ही ज्यादा ऊंचाई वाले डीजे को भी बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
ये हैं कुछ डीजे के नाम
डीजे सार्जन- झारखंड
डीजे रावण- नोएडा उत्तर प्रदेश
बाबर डीजे- कोलकाता
कसाना डीजे- गाजियाबाद उत्तर प्रदेश
चौधरी डीजे- बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
मोनू डीजे- मेरठ उत्तर प्रदेश
चेतन डीजे- शामली
अमर डीजे- मेरठ
डीजे बाबा- शामली
परी डीजे- नंदनगरी दिल्ली
शिव डीजे- बुलंदशहर
गौरव डीजे- बुलंदशहर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button