
देहरादून, 30 जून। शहर के एक निजी होटल में ‘थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ द्वारा आयोजित एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया. अवॉर्ड शो में देशभर के उद्यमियों, सामाजिक नेताओं, डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स और प्रतिष्ठित मेहमानों को एक साथ लाने वाला एक बेहतरीन मंच बना.
‘थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ के संस्थापक अरुण ने कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स का उद्देश्य उन लोगों को मंच देना है, जो भारत की तरक्की की असली ताकत हैं. ‘थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ यहां सच्ची कहानियों, संघर्षों और सफलताओं को सम्मानित करने के लिए हैं. इस सम्मान समारोह में मुख्य आकर्षण के केंद्र बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल और अभिनेता तुषार कपूर रहे. इनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित किया.
इस मौके पर ईशा और तुषार ने उत्तराखंड और देहरादून के मौसम की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस खूबसूरत से शहर में जाकर बहुत अच्छा फील कर रहे हैं. तुषार ने कहा कि वह पहले भी देहरादून और मसूरी आए हैं.
ईशा देओल ने कहा, कि इस मंच का हिस्सा बनकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है, जो प्रगति और स्टार्टअप्स को समर्थन देने के लिए समर्पित हैं. वहीं तुषार कपूर ने कहा, आज का भारत नई सोच और साहसिक कदमों से आगे बढ़ रहा है, यह शाम उन्हीं को समर्पित है. कार्यक्रम में कई नामचीन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, कलाकार और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलीं. देव (जादूगर) ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इंदरजीत (हिमाचली लोक गायक) की प्रस्तुति ने समा बांध दिया.
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और समाजसेवकों में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे. थ्री फिंगर्स एंटरटेनमेंट लिमिटेड की निदेशक आशु सैनी ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य है कि हम उन व्यक्तियों को पहचान दिलाएं जो समाज में बदलाव ला रहे हैं. एक्सीलेंसी आइकॉनिक अवॉर्ड्स उनका सम्मान है, जो बदलाव लाने में अग्रणी हैं.