देश-विदेशशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

टिकट बुकिंग हो या खाना मंगवाना, या PNR स्टेटस देखना,सभी सुविधाएं रेलवन एप पर

Listen to this article

नई दिल्ली, 1 जुलाई। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की जर्नी को आसान और सुविधाजनक बनाने के लिए नई ऐप RailOne लॉन्च की है। यह सुपर ऐप यात्रियों को कई सारी सुविधाएं सिर्फ एक जगह पर ऑफर करती है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेलवन मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत की जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना बनाने, रेल सहायता सेवाएं और भोजन बुकिंग जैसी कई सेवाओं तक आसान पहुंच में मदद मिलेगी।

नई RailOne ऐप की मदद से यात्री IRCTC रिसर्व, अनरिसर्व टिकट बुकिंग के साथ-साथ प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद पाएंगे। इसके साथ ही वे पीएनआर स्टेटस और ट्रेन की इन्क्वायरी इसी ऐप से पता कर पाएंगे। ऐप यात्रियों को कोच की लोकेशन के साथ-साथ रेल मदद ऐप के फीडबैक का ऑप्शन में प्रोवाइड करवाएगी।

iPhone और एंड्रॉयड दोनों के लिए उपलब्ध है ऐप
भारतीय रेलवे ने इस ऐप को यात्रियों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलपल करने के उद्देश्य से किया है। इसमें यात्रियों की सभी जरूरत को शामिल किया गया है। एक जगह सभी सुविधाओं को शामिल करने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। RailOne ऐप को एंड्रॉयड और iPhone दोनों में डाउनलोड किया जा सकता है।

रेलवन ऐप में मिलेंगे कई सुविधाएं
रिसर्व और अनरिसर्व टिकट बुकिंग, बुकिंग प्लेटफॉर्म टिकट, ट्रेन इन्क्वायरी, पीएनआर स्टेटस चेक, जर्नी प्लानिंग, रेल मदद प्लेटफॉर्म की सभी सुविधाएं, , ट्रेन में खाना ऑर्डर करने की सुविधा, सिंगल साइन-ऑन फीचर

RailOne रेलवन ऐप की सबसे खास बात यह है कि यह सिंगल साइन-ऑन फीचर के साथ लाया गया है। यानी यूजर्स को अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे RailConnect, Raill Madad, UTSonMobile या R-Wallet को यूज करने के लिए अलग-अलग पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होगी। इस ऐप में ये सभी प्लेटफॉर्म सिंक होंगे और बिना पासवर्ड डाले यूजर्स इन्हें इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स को सिर्फ mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगइन करना होगा।

एक जगह पर मिलेंगी सभी सेवाएं
भारतीय रेलवे के यात्रियों के अभी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सुविधाएं मिलती हैं। जैसे प्लेटफॉर्म टिकट के लिए रेल कनेक्ट ऐप, खाना ऑर्डर करने के लिए IRCTC eCatering और फीड बैक के लिए Rail Madad ऐप, अनरिसर्व टिकट के लिए UTS और ट्रेन की इन्क्वायरी के लिए National Train Enquiry प्लेटफॉर्म पर विजिट करना होता है। यह नई ऐप यात्रियों को सभी सुविधाएं एक जगह पर ऑफर कर रही है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button