उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

जीव विज्ञान से 12वीं पास भी जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी बायोटेक से कर सकते हैं बीटेक

Listen to this article

देहरादून, 2 जुलाई। जीव विज्ञान से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थी भी बायो टेक से बीटेक में प्रवेश ले सकते हैं। जिला मुख्यालय पौड़ी के जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान (जीबीपीआईईटी) घुड़दौड़ी में जीव विज्ञान पासआउट छात्रों के लिए बायो टेक कराया जा रहा है। संस्थान में अभी बायो टेक से बीटेक करने वाले 150 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।

जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी के शिक्षाविदों ने बताया कि पहाड़ों में मुख्य रूप से जीव विज्ञान उत्तीर्ण छात्रों के समक्ष यह समस्या देखने को मिल रही है। बताया कि गणित के विद्यार्थी तो आसानी से बीटेक कर रहे हैं, लेकिन जीव विज्ञान वाले या तो पैरामेडिकल या निजी संस्थानों में मनमाने दामों पर बायोटेक कर रहे हैं। संस्थान के निदेशक प्रो. वीके बंगा व एचओडी बायोटेक विभाग डॉ. अरुण भट्ट ने बताया कि घुड़दौड़ी में जीव विज्ञान छात्र भी बायोटेक से चार वर्षीय बीटेक स्नातक कर रहे हैं। वर्तमान में बीटेक व एमटेक में 150 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

संस्थान में बायोटेक विशेषज्ञ व शिक्षाविद डॉ. सुरेश फुलारा ने बताया कि बायोटेक विभाग में प्रवेश के लिए चयन इंटरमीडिएट के अंकों के आधार पर किया जाता है। जीबीपीआईईटी घुड़दौड़ी में बीटेक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया उत्तराखंड तकनीकी विवि द्वारा संचालित काउंसलिंग के माध्यम से 26 जून से शुरू हो गई है।

काउंसलिंग का दूसरा चरण नौ जुलाई व तीसरा चरण 21 जुलाई से होगा। बताया कि कोर्स के लिए अधिक जानकारी संस्थान की वेबसाइट https://gbpiet.ac.in/ या यूटीयू के काउंसलिंग पोर्टल https://uktech.ac.in/en/page/counselling-portal से प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button