उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के फार्म भरने शुरू, अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 24 अगस्त

Listen to this article

रामनगर, 2 जुलाई। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा शुल्क और आवेदन जमा करने की तारीखें घोषित कर दी हैं. परिषद के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने जानकारी दी कि आज 2 जुलाई से बोर्ड परीक्षार्थी फॉर्म भर सकते हैं. संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा आवेदन अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है, जबकि व्यक्तिगत (प्राइवेट) परीक्षार्थियों के लिए अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है.

हाईस्कूल परीक्षा शुल्क
संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 200 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थी: 600 रुपये रखा गया है। इसके अलावा अंक पत्र 10 प्रति परीक्षार्थी, अग्रसारण शुल्क 10 प्रति परीक्षार्थी, केवल एक विषय देने पर देने होंगे 150 रुपये, तथा विलंब शुल्क 150 प्रति परीक्षार्थी रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है। विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 24 अगस्त रखी गयी है।

इंटरमीडिएट परीक्षा शुल्क
संस्थागत परीक्षार्थियों के लिए 350 रुपये, व्यक्तिगत परीक्षार्थी 700 रुपये, अंकपत्र शुल्क और अग्रसारण शुल्क 10 प्रति परीक्षार्थी, केवल एक विषय देने पर 150 रुपये तथा प्रवर्जन प्रमाणपत्र के लिए 50 रुपये तथा विलंब शुल्क 150 रुपये प्रति परीक्षार्थी रखी गयी है।

आवेदन की अंतिम तिथि
हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है. विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 24 अगस्त 2025 तय की गई है.

परिषद सचिव ने सभी विद्यालयों और छात्रों से समय पर आवेदन सुनिश्चित करने की अपील की है ताकि विलंब शुल्क से बचा जा सके. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरी करनी होगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button