गढ़वाल विवि में स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए 14-17 जुलाई को होगी प्रवेश परीक्षा

श्रीनगर, 7 जुलाई। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने कहा कि विवि की पीजी(स्नातकोत्तर) प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई से 17 जुलाई को होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने सोमवार को प्रवेश विवरणिका और शैक्षणिक कैलेंडर जारी करते हुए यह जानकारी दी।
समर्थ पोर्टल के जरिए होंगे यूजी और पीजी दाखिले
उन्होंने कहा कि परीक्षा के लिए विवि के तीनों परिसरों बिड़ला, पौड़ी एवं टिहरी के अलावा रूड़की, हरिद्वार एवं देहरादून में भी परीक्षा केंद्र होंगे। स्नातक कक्षाओं में दाखिला सीयूईटी की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। विवि की ओर से प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। प्रो. सिंह ने बताया कि गढ़वाल विवि और उससे सम्बद्ध महाविद्यालयों में यूजी और पीजी में प्रवेश भारत सरकार के समर्थ पोर्टल के माध्यम से होंगे। सीयूईटी यूजी 2025, यूईटी 2025, एनसीईटी 2025 और इंटीग्रेटेड बीएड प्रोग्राम में सम्मिलित छात्रों को इस पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा।
विवि कुलपति ने जारी की प्रवेश विवरणिका
इस मौके पर कुलपति ने विवि की प्रवेश विवरणिका का विमोचन भी किया। गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन स्थित कुलपति सचिवालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत में कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर में सीयूईटी की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि करीब एक सप्ताह में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए छात्रों को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण करना जरूरी होगा। इसके अलावा पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2024-25 का परिणाम भी शीघ्र जारी किया जाएगा।