इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि आईआरसीटीसी 29 अगस्त से 9 सितंबर के मध्य स्पेशल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित करेगा। ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त को रवाना होगी।
ऋषिकेश से 29 अगस्त को रवाना होगी ट्रेन
11 रात्रि और 12 दिनों के स्पेशल यात्रा पैकेज के लिए स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 24350 रुपये, थर्ड एसी के लिए 41800 रुपये और सेकेंड एसी क्लास के लिए 55750 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। यात्रा पैकेज में रेलयात्रा, नाश्ता और दोपहर व शाम का शाकाहारी भोजन एसी नॉन एसी होटल और एसी नॉन एसी बसों से तीर्थस्थल का भ्रमण शामिल है। ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 29 अगस्त को रवाना होगी। आईआरसीटीसी 29 अगस्त से 9 सितंबर के मध्य स्पेशल भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित कर रहा है।
इन तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगी ट्रेन