उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

कांवड़ मेले के चलते पौड़ी के स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 से 23 जुलाई तक अवकाश घोषित

Listen to this article
यमकेश्वर, 11 जुलाई। विकास खंड यमकेश्वर के नीलकंठ महादेव मंदिर में आयोजित होने वाले कांवड़ मेला–2025 के दृष्टिगत यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12 जुलाई से 23 जुलाई, 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
आंगनबाड़ी केंद्र और निजी शिक्षण संस्थान भी रहेंगे बंद
जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं सुरक्षा के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए यह अवकाश आवश्यक है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यात्रा अवधि के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।
कांवड़ मेला क्षेत्र के स्कूलों में 23 तक रहेगा अवकाश
जनता इंटर कॉलेज नीलकंठ, राजकीय इंटर कॉलेज दिउली, गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला, मोहनचट्टी, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नीलकंठ, दिउली, गंगाभोगपुर मल्ला, लक्ष्मणझूला, घट्टूगाड़, रत्तापानी, राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय घट्टूगाड़, आंगनबाड़ी केंद्र तोली, कोठार, पुंडरासू, जुड्डा, मराल, जौंक, किरमोला, गंगाभोगपुर-1 और गंगाभोगपुर में 12 जुलाई से 23 जुलाई तक अवकाश रहेगा। देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने लिया निर्णय
इसके अतिरिक्त तोली, कोठार, पुंडरासू, जुड्डा, मराल, जौंक, किरमोला, गंगाभोगपुर-1 और गंगाभोगपुर-3 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी को यह भी निर्देशित किया है कि जो निजी शिक्षण संस्थानों यात्रा रूट के निकट है, उन्हें भी सुरक्षा के मद्देनजर बंद रखा जाए। प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि कांवड़ यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को सुचारु रखने में सभी नागरिक अपनी भागीदारी निभाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button