खेलदेश-विदेशशिक्षासामाजिक

बुमराह ने लॉर्ड्स में पांच विकेट लेकर रचा इतिहास, कपिल देव को पीछे छोड़ा

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 11 जुलाई। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में 23 ओवर्स की गेंदबाजी में 74 रन दिए और पांच विकेट झटके. बुमराह ने हैरी ब्रूक, जो रूट, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर को बोल्ड किया. वहीं क्रिस वोक्स को उन्होंने विकेट के पीछे कैच आउट कराया. बुमराह की धारधार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई.

बुमराह ने लॉर्ड्स के मैदान पर पहली बार टेस्ट पारी में पांच विकेट झटके हैं. बुमराह का नाम अब परंपरा के मुताबिक लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो गया है. जसप्रीत बुमराह अब विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 13वीं बार विदेश में टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. बुमराह ने पूर्व कप्तान कपिल देव को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 12 मौकों पर ये उपलब्धि हासिल की थी. ईशांत शर्मा (9 बार) इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.

विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले (भारतीय गेंदबाज)
13- जसप्रीत बुमराह (35* टेस्ट)
12- कपिल देव (66 टेस्ट)
9- ईशांत शर्मा (63 टेस्ट)
8- जहीर खान (54 टेस्ट)
7- इरफान पठान (15 टेस्ट)

जसप्रीत बुमराह ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) कंट्रीज में 11वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिया है. बतौर एशियाई गेंदबाज SENA कंट्रीज में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने के मामले में बुमराह अब संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ चुके हैं. बुमराह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की बराबरी कर ली है. अकरम ने भी SENA कंट्रीज में 11 मौकों पर टेस्ट पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके थे. श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 10 पांच विकेट हॉल के साथ इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

बुमराह का 15वां पांच विकेट 
जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट करियर में 15वीं बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट झटके हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में चार-चार बार पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए. वहीं साउथ अफ्रीका ने तीन बार उन्होंने पांच विकेट हॉल लिया. वेस्टइंडीज और भारत में बुमराह दो-दो मौकों पर ये उपलब्धि हासिल करने में सफल रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button