
गाजियाबाद,13 जुलाई। रविवार को मेरठ रोड पर कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर की दुकान पर जूस में मूत्र और थूक मिलाने का मामला सामने आया है। हिंदू संगठनों के हंगामे के बाद हरकत में आई नंदग्राम पुलिस ने दुकान के 2 कारीगरों को हिरासत में लिया है। जूस कॉर्नर का मालिक फरार है।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर प्रचार प्रमुख अश्वनी शर्मा ने बताया कि सिहानी चुंगी पुलिस चौकी के सामने कांवड़ मार्ग पर दिल्ली जूस कॉर्नर के नाम से दुकान है। इस दुकान का मालिक बहराइच जनपद निवासी सलमान बताया जाता है। दुकान पर महताब और जीशान नामक दो कारीगर काम करते हैं। अश्वनी शर्मा ने बताया कि रविवार दोपहर को 2 युवक दिल्ली जूस कॉर्नर पर जूस पीने पहुंचे थे। जहां कारीगरों द्वारा उन्हें जूस में थूक मिलाकर देने का मामला सामने आया।
युवकों द्वारा जूस की वीडियो बनाई गई और उनसे संपर्क किया गया। सूचना मिलते ही वह अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अश्वनी का कहना है कि सूचना बाद पहुंची पुलिस ने दुकान के भीतर से मूत्र से भरी बोतल बरामद की है। आरोप है कि समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले आरोपी कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल बिगाड़ने की साजिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं आरोपियों ने लोगों और कांवड़ियों को गुमराह करने के लिए अपनी दुकान का नाम दिल्ली जूस कॉर्नर रखा हुआ है। अश्वनी शर्मा ने बताया कि जांच से पता चला है कि उक्त मालिक की आसपास के इलाकों में दिल्ली जूस कॉर्नर के नाम से कई दुकानें हैं। जहां उसके द्वारा जूस में मूत्र और थूक जेहाद को अंजाम दिया जा रहा है। इस संबंध में अश्वनी शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ एसीपी नंदग्राम को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीले तरल वाली बोतल की कराई जा रही जांच
ए.सी.पी. पूनम मिश्रा का कहना है कि जूस कॉर्नर पर हंगामे की सूचना पाकर नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां दुकान से एक बोतल बरामद हुई, जिसमें पीले रंग का तरल पदार्थ भरा मिला है। पूरे मामले की जांच के लिए फूड सेफ्टी विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया है। बोतल में भरे पीले तरल पदार्थ और जूस के सैंपल उन्हें दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद हकीकत का पता चल सकेगा, फिलहाल महताब और जीशान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।