उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

गड़बड़ियों को लेकर विवादों में रहा UTU विवि को मिली नई कुलपति डॉ. तृप्ता ठाकुर

Listen to this article

देहरादून, 16 जुलाई। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, देहरादून में नए कुलपति के तौर पर डॉ. तृप्ता ठाकुर की नियुक्ति कर दी गई है। राज्यपाल एवं कुलाधिपति गुरमीत सिंह ने विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 9 के तहत गठित चयन समिति की सिफारिशों पर यह नियुक्ति की। डॉ. तृप्ता ठाकुर वर्तमान में राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान (एनपीटीआई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की महानिदेशक हैं। उनकी नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से तीन वर्षों के लिए अथवा अगले आदेश तक प्रभावी होगी।

छात्रसंघ का आंदोलन कामयाब रहा : सिद्धार्थ अग्रवाल
वीर माधो सिंह भंडारीी तकनीकी विश्वविद्यालय उत्तराखंड में चल रहे फर्जी डिग्री जांच प्रकरण, भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों को लेकर डीएवी छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल के नेतृत्व में छात्र पिछले छह महीने से सड़कों पर आंदोलनरत थे। उन्होंने इस अवसर पर संपूर्ण छात्र शक्ति का धन्यवाद किया। उनका कहना था कि छात्रसंघ प्रतिनिधिमंडल जल्द नये कुलपति का अभिनन्दन करेगा एवं छात्रों की समस्याओं से अवगत कराएगा।

तीन वर्ष के लिए की गयी नियुक्ति
डॉ. तृप्ता ठाकुर को ऐसे समय विश्वविद्यालय की कमान सौंपी गई है, जब पिछले कई वर्षों से यहां अकादमिक और प्रशासनिक गड़बड़ियों की शिकायतें सामने आती रही हैं। विश्वविद्यालय में अनियमित भर्तियों, वित्तीय अनियमितताओं और परीक्षा प्रणाली की खामियों को लेकर कई बार जांचें बैठ चुकी हैं। छात्रों और कर्मचारियों ने भी समय-समय पर पारदर्शिता की मांग उठाई है।

साफ्टवेयर डेवलप के नाम पर हो चुका है करोड़ों का घोटाला
गौरतलब है कि वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) में सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर करोड़ों का घोटाला सामने आया है। आरोप है कि विवि के कुछ अफसरों ने लखनऊ की एक कंपनी से साठगांठ कर सरकार को दो करोड़ रुपये से अधिक का चूना लगाया है। मामले की प्राथमिक जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने उच्चस्तरीय तकनीकी समिति गठित कर विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषी पाए जाने वाले अफसरों पर कठोर कार्रवाई के साथ रिकवरी की भी संस्तुति की है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

इन घपलों को लेकर राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र संगठनों ने कई बार धरना प्रदर्शन किए। नई कुलपति से उम्मीद की जा रही है कि वे न केवल शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाएंगी, बल्कि संस्थान में पारदर्शी प्रशासन भी सुनिश्चित करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button