उत्तराखंड की सांस्कृतिक टोली ने योगी आदित्यनाथ को पारंपरिक हरेला किया भेंट

नैनीताल, 17 जुलाई । देवभूमि उत्तराखंड की सांस्कृतिक टोली ने कामना बिष्ट के नेतृत्व में आट्र्स एंड कल्चरल ग्रुप लखनऊ के सहयोग से मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
इस दौरान सांस्कृतिक टोली ने उत्तर प्रदेश में देवभूमि उत्तराखंड के पारंपरिक छोलिया दल का नेतृत्व किया तथा विभिन्न मंचों से आकर्षक प्रस्तुति दी। मदन सिंह बिष्ट ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति का गौरवपूर्ण परिचायक पर्व हरेला प्रदेशभर में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इसी पावन अवसर पर मदन सिंह बिष्ट के संरक्षण एवं कामना बिष्ट के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड के पारंपरिक छोलिया दल एवं लोक कलाकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के मुखयमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर भेंट की।
प्रतिनिधिमंडल ने पारंपरिक हरेला भेंट अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया तथा उन्हें हरेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलाकारों ने देवभूमि उत्तराखंड की लोकसंस्कृति, पर्व व परंपराएं और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर भी सीएम योगी आदित्यनाथ से विस्तृत चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल के मुताबिक सीएम ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा की और कलाकारों के प्रयासों को सराहा। मदन सिंह बिष्ट संयोजक ने कहा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वर्तमान में उत्तर प्रदेश को प्रगति, विकास और संस्कृति की ओर दृढ़ता से अग्रसर कर रहा है। उनकी दूरदर्शिता और भारतीय लोक संस्कृति के प्रति सममान समस्त देशवासियों के लिए प्रेरणास्पद है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/