BHU में निकली इंटर्नशिप, हर महीने मिलेंगे 20000 रुपये, 21 जुलाई लास्ट डेट

नई दिल्ली, 19 जुलाई। पेड इंटर्नशिप करना चाहते हैं, तो आपके लिए बढ़िया अपडेट है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम से इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इस प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो अभ्यर्थी इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं, वो बीएचयू की ऑफिशिल वेबसाइट bhu.ac.in पर लास्ट डेट 21 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। यह इंटर्नशिप आपको बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के साथ करने का मौका तो देगी ही, साथ ही हर महीने बढ़िया स्टाइपेंड भी देगी।
कितनी सीटों पर इंटर्नशिप- बीएचयू की यह इंटर्नशिप इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस (IOE) स्कीम के अंतर्गत घोषित की गई है। किस विभाग में कितनी रिक्तियां हैं? यह आप नीचे टेबल से देख सकते हैं।
लाइब्रेरी 20, फिजिकल एजुकेशन 10, एजुकेशन 10, परफॉर्मिंग आर्ट्स 20, विजुअल आर्ट्स 20, कॉमर्स 20, एक्सटर्नल कम्युनिकेशन 10
योग्यता- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए पीजी कोर्स के फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाएं पास करने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अकादमिक सत्र 2024-25 के दौरान संबंधित कोर्स से पीजी करने वाले विद्यार्थी ही इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों की सेमेस्टर में बैक आई है, वो आवेदन के पात्र नहीं होंगे। इस इंटर्नशिप की योग्यता संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया आधिकारिक नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं।
स्टाइपेंड कितना मिलेगा?
आयुसीमा- ऊपरी उम्र 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आखिरी तारीख के मुताबिक की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू
स्टाइपेंड- 20,000 रुपये प्रति माह
इंटर्नशिप की अवधि- एक वर्ष (1 सितंबर 2025 से 31 अगस्त 2026)
आरक्षण- नियमानुसार
इंटर्नशिप नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक- BHU Dr. SRK Internship 2025-26 Notification PDF
अप्लाई करने के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक
आवेदन कैसे करें?
अभ्यर्थियों को जिस पद के लिए अप्लाई करना है, उसके संबंधित विभाग को आवेदन पत्र के साथ जरूरी डॉक्यूमेंट्स अटैच करने होंगे। आवेदन पत्र आखिरी तारीख 21 जुलाई तक ही स्वीकार होंगे। इस इंटर्नशिप से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।