
श्री केदारनाथ धाम, 25 जुलाई। श्री केदारनाथ धाम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) तथा श्री केदार सभा द्वारा श्री केदारनाथ धाम आपदा तथा यात्रा के दौरान दिवंगत हुए तीर्थ यात्रियों की आत्म शांति तथा जन कल्याण हेतु शुक्रवार 25 जुलाई से श्रीमद्भागवत महापुराण कथा सप्ताह का श्री हनुमान जी की ध्वजा स्थापना, पवित्र मंदाकिनी नदी से जल कलश यात्रा,श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना के पश्चात विधिवत शुभारंभ हो गया है।
भगवान भक्तों की पूजा भाव से होते हैं प्रसन्न : आचार्य सेमवाल
कथा के प्रारंभ से पहले विगत दिनों 21 जुलाई को श्री केदार सभा प्रतिनिधि तथा तीर्थ पुरोहित समाज नागजगई (गुप्तकाशी) से बांस वृक्ष के तने (बल्ली) की हनुमान ध्वजा के साथ श्री केदारनाथ पहुंचे थे। श्री हनुमान जी तथा श्री भकुंट भैरव नाथ जी के आह्वान के बाद ध्वजा स्थापित की गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री तथा श्रद्धालुजन मौजूद रहे। कथा के पहले दिन कथा व्यास आचार्य स्वयंबर सेमवाल ने श्रीमद्भागवत महापुराण के पहले और अध्याय के महात्म्य का वर्णन किया और कहा कि भगवान भक्तों के पूजा भाव से ही प्रसन्न होते हैं। श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मनुष्य का जीते जी उद्धार तथा देह अवसान के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर बीकेटीसी मुख्यकार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल मख्य पुजारी बागेश लिंग, बीकेटीसी सदस्य विनीत पोस्ती, श्री केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, उमेश पैस्ती, राजकुमार तिवारी, अमित सेमवाल, अरुण शुक्ला, पंकज शुक्ला, संजय सेमवाल, संजय लालबाबा, अनिल बगवाड़ी, प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वैद्य लोकेंद्र रिवाड़ी, प्रबंधक प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, आलोक वाजपेयी, नीरज शुक्ला, तेज प्रकाश त्रिवेदी, हेमंत कुर्मांचली, पारेश्वर त्रिवेदी, कुलदीप धर्माण, ललित त्रिवेदी, मुकेश बगवाड़ी, अतुल शुक्ला, रामप्रसाद पुरोहित प्रवीण शुक्ला वीरेंद्र पुरोहित आदि मौजूद रहे।