Laughter Chefs 2 Grand Finale शो के विनर का नाम लीक! कौन है इस मजेदार कुकिंग शो का विनर?

एंटरटेनमेंट डेस्क, 27 जुलाई। Laughter Chefs 2 सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटी कुकिंग शो में से एक, पहली बार जनवरी 2025 में प्रीमियर हुआ था. छह महीने चलने के साथ यह शो पहले ही फैन्स का पसंदीदा बन गया. इसमें सेलेब्स के बीच मजेदार बातचीत और खाना पकाने के बीच अजब-गजब लड़ाइयां और मजाक-मस्ती देखने को मिली. इसका फिनाले जून 2025 में हो गया था और जैसा कि बताया गया है शो के विनर की अनाउंसमेंट 27 जुलाई, 2025 को की जाएगी. जहां हर कोई यह जानने के लिए एक्साइटेड है कि इस सेलेब कुकिंग शो की ट्रॉफी किसके हिस्से आई. वहीं रिपोर्ट्स का दावा है कि यह जानकारी पहले ही लीक हो गई थी.
एक महीने पहले Laughter Chefs 2 शो की शूटिंग खत्म होने के बाद एक रिपोर्ट में विजेता के नाम का खुलासा हुआ था. हालांकि न तो चैनल और न ही मेकर्स ने अभी तक इस खबर को कनफर्म किया है. बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अली गोनी ने अपनी पार्टनर रीम शेख के साथ शो जीत लिया है. यह भी बताया गया कि करण कुंद्रा और एल्विश यादव पहले रनर-अप रहे जबकि रुबीना और राहुल वैद्य तीसरे नंबर पर रहे. देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
फिल्मीबीट की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कई चर्चाओं में कहा गया है कि अली गोनी और रीम पहले रनर-अप होंगे. हालांकि इंटरनल सोर्सेज ने अली गोनी और रीम को विनर बताया है लेकिन अभी तक कोई कनफर्मेशन नहीं हुई है और फैन्स को यह देखने के लिए कुछ और घंटे इंतजार करना होगा कि ट्रॉफी कौन उठाएगा. अली गोनी ने पूरे शो में अपना टैलेंट दिखाया है और खूब स्टार्स कमाए हैं. हालांकि विनर का नकद पुरस्कार अभी तक पता नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह लाखों में हो सकता है.