
रुद्रप्रयाग, 30 जुलाई। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी आज सोनप्रयाग पहुंचे। यहां उन्होंने सोनप्रयाग-गौरीकुंड पैदल मार्ग पर हुए भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला प्रशासन को शीघ्र केदारनाथ यात्रा मार्ग को खुलवाने और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को तीर्थयात्रियों की सहायता करने का निर्देश दिए।
उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित हुए सड़क मार्ग के निरीक्षण के अलावा तीर्थयात्रियों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना। तीर्थयात्रियों से मौसम के पूर्वानुमान को लेकर यात्रा करने की अपील की। इस दौरान उनके साथ बीकेटीसी के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, वरिष्ठ सदस्य पोस्ती भी रहे। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के दिशा निर्देश में चारधाम यात्रा सकुशल चल रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शीघ्र श्री केदारनाथ धाम की यात्रा सुचारू हो जायेगी।
बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी सहित उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, वरिष्ठ सदस्य श्रीनिवास पोस्ती श्री केदारनाथ धाम में बीकेटीसी तथा श्री केदार सभा की ओर से आपदा में दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों की स्मृति तथा आत्मशांति हेतु आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा समापन के अवसर पर शामिल होने के लिए सोनप्रयाग पहुंचे थे। सोनप्रयाग के निकट हुए भूस्खलन से अवरूद्ध होने के कारण अवरुद्ध मार्ग के निकट से ही भगवान केदारनाथ को प्रणाम किया तथा केदारनाथ आपदा के दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अनिल शुक्ला, बदरीनाथ धाम प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, तहसीलदार प्रदीप नेगी,स ैक्टर मजिस्ट्रेट कृष्ण कांत आदि भी मौजूद रहे।