दिल्ली में प्राइमरी टीचर के 1180 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 16 अक्टूबर लास्ट डेट

नई दिल्ली, 11 सितम्बर। देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में 1100 से ज्यादा पदों पर प्राइमरी टीचर भर्ती की घोषणा हो गई है। इस भर्ती का विज्ञापन दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जारी कर दिया है। डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी) के लिए 17 सितंबर दोपहर 12 बजे से इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू करेगा। अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इसके लिए अप्लाई कर सकेंगे।
दिल्ली की यह भर्ती विज्ञापन संख्या 802/25 के जरिए निकाली गई है। इसमें दिल्ली शिक्षा विभाग और नई दिल्ली मन्यूनिसिपल काउंसिल में प्राइमरी टीचर की नियुक्ति की जाएगी।
दिल्ली प्राइमरी टीचर भर्ती 2025 जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB), पद का नाम असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी), विभाग डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन/ नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिलस वैकेंसी 1180, पोस्ट कोड 802/25, आवेदन शुरू होने की तारीख 17 सितंबर 2025 दोपहर 12 बजे, आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर 2025 रात 11.59
ऑफिशयल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in
आवेदन का मोड ऑनलाइन
आयुसीमा अधिकतम 30 वर्ष (आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी)
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://dsssb.delhi.gov.in/sites/default/files/DSSSB/circulars-orders/final_advt_no_05-2025_asstt_teacher_primary_1.pdf
आवेदन करने का लिंक-https://dsssbonline.nic.in/
योग्यता- दिल्ली प्राइमरी टीचर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी या इसके समकक्ष न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 2 साल का एलीमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा (D.El.Ed) होना चाहिए। या 12वीं के साथ 4 साल का B.El.Ed या ग्रेजुएशन और 2 साल D.E.l.Ed या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों ने CBSE द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पास की हो और हिन्दी/उर्दू/पंजाबी विषय को बतौर विषय सेकेंडरी लेवल में पास किया हो।
म्यूनिसिपल काउंसिल प्राइमरी टीचर के लिए 12वीं के साथ 2 साल का प्राइमरी एजुकेशन में डिप्लोमा/ETE/JBT/DIET/B.El.Ed किया हो। 10वीं में हिन्दी को बतौर विषय पढ़ा हुआ हो। योग्यता से जुड़ी ये जानकारी आप विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
सैलरी- दिल्ली डीएसएसएसबी असिस्टेंट टीचर प्राइमरी को 35,400 -1,12,400/- (पे लेवल-06) ग्रुप बी के मुताबिक सैलरी मिलेगी। इसके अलावा अन्य वेतन भत्ते भी मिलेगें। जिससे महीने की सैलरी और बढ़कर मिल सकती है।
आवेदन कैसे करें?
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के पोर्टल https://dsssbonline.nic.in पर जाना होगा।
इसके लिए आपको अपनी बेसिक डिटेल्स की जानकारी भरकर यूजर आईडी और पासवर्ड जरनेट करना होगा।
अब इन डिटेल्स के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई जानकारी ठीक स्पेलिंग के साथ भर दें।
सही विज्ञापन का चुनाव करें, योग्यता के मुताबिक पोस्ट भरें और अपनी शैक्षिक योग्यता समेत सभी जानकारी भरें।
फोटो, हस्ताक्षर समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को फाइनली सब्मिट कर दें।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 100 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। आवेदन शुल्क में एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और एक्स सर्विसमैन को छूट मिलेगी। इस भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।