खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर
पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर एशिया कप के फाइनल की उम्मीद बरकरार रखी

स्पोर्ट्स डेस्क, 23 सितम्बर। श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर पाकिस्तान ने एशिया कप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. इस मैच में टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा था. जिसे पाकिस्तान ने चेज कर लिया. वहीं, श्रीलंका को सुपर-4 में लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. इससे उसकी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है. श्रीलंका का अगला मैच भारत से है, जबकि पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश से है.
श्रीलंका को सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश से चार विकेट की हार मिली थी. दूसरी ओर, पाकिस्तान टीम को भी सुपर-4 के पहले मैच के भारत के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
134 रनों के जवाब में उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. लेकिन छठे ओवर में पाक को पहला झटका लगा जब फरहान 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कहानी बदल गई. इसी ओवर में पाक को दूसरा झटका लगा और फखर जमां आउट हो गए. इसके बाद वानिंदु हसरंगा का कहर आया. आलाम ये हुआ की पाकिस्तान की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी. लेकिन इसके बाद तलत और नवाज के बीच कमाल की साझेदारी हुई और पाकिस्तान ने ये मैच जीत लिया. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हैं.
पाकिस्तान का विकेट पतनः 45-1 (साहिबज़ादा फरहान, 5.3), 46-2 (फखर ज़मान, 5.5), 50-3 (सईम अयूब, 6.4), 57-4 (सलमान आगा, 8.1), 80-5 (मोहम्मद हारिस, 11.1)
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. मैच की दूसरी ही गेंद पर शाहीन आफरीदी ने श्रीलंका को पहला झटका दिया और कुसल मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गए. इसके बाद तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर भी शाहीन ने निसंका को आउट कर दिया. छठे ओवर में हारिस रऊफ ने कुसल परेरा को चलता कर दिया. परेरा 15 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद हुसैन ने एक ही ओवर में श्रीलंका को दो झटके दिए. लेकिन कामिंदु मेंडिस ने श्रीलंका की पारी को संभाला और फिफ्टी जड़ी. उनकी पारी के दम पर श्रीलंका ने पाकिस्तान के सामने 134 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.
श्रीलंका का विकेट पतनः 1-1 (कुसल मेंडिस, 0.2), 18-2 (पथुम निसांका, 2.2), 43-3 (कुसल परेरा, 5.2), 58-4 (चारिथ असालंका, 7.2), 58-5 (दसुन शनाका, 7.3), 80-6 (वानिंदु हसरंगा, 12.1), 123-7 (कामिंडु मेंडिस, 18.4), 130-8 (दुष्मंथा चमीरा, 19.4)
पाकिस्तानी की प्लेइंग XI: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद.
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंदु मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा.