एनआईटी में नॉन-टीचिंग के कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू, 20 अक्टूबर लास्ट डेट

नई दिल्ली, 26 सितम्बर। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) में जॉब लेने का चांस हैं। एनआईटी मणिपुर ने जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट, टेक्नीशियन, लैब अटेंडेंट समेत अनेक पदों पर वैकेंसी निकाली है। नॉन टीचिंग की इस नई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nitmanipur.ac.in के माध्यम से इसमें अप्लाई कर सकते हैं। अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 को समाप्त होगी।
इस भर्ती अभियान के जरिए ग्रुप बी और ग्रुप सी लेवल पर रिक्तियों को भरा जाएगा। आप जिस भी फील्ड में योग्यता रखते हैं, उसमें फॉर्म भर सकते हैं।
जरूरी डिटेल्स
भर्ती निकाय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मणिपुर (NIT)
पद का नाम नॉन टीचिंग पोस्ट
वैकेंसी 27 (जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल-1, टेक्निकल असिस्टेंट 13, सुपरिटेंडेंट 1, सीनियर असिस्टेंट 1, जूनियर असिस्टेंट 5, टेक्नीशियन 4, लैब अटेंडेंट 2)
मोड ऑफ रिक्रूटमेंट डायरेक्ट
आवेदन शुरू होने की तारीख 19 सितंबर 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025
आयुसीमा ऊपरी उम्र 27 से 33 वर्ष तक पोस्ट वाइज
सैलरी पे लेवल-1 से लेकर पे-लेवल 6 तक के मुताबिक प्रति माह सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://nitmanipur.ac.in/Final-Advertisement.pdf
आवेदन करने का लिंक-https://services.iiitk.ac.in/Nitm_Staff_Rec/
योग्यता क्या चाहिए?
लैब अटेंडेंट, टेक्नीशियन और असिस्टेंट के लिए संभावित रूप से 12वीं पास के साथ कंप्यूटर की नॉलेज रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। सुपरिटेंडेंट के लिए बैचलर डिग्री, टेक्निकल असिस्टेंट के लिए डिप्लोमा/बीएससी/एमएससी/बी.ई/बीटेक संबंधित विषय से पूरी करने वाले योग्य होंगे। वहीं जूनियर इंजीनियर के लिए डिप्लोमा/बी.ई/बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में की हो। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इन पदों पर एनआईटी भर्ती नियम 2019 के अनुसार योग्यता ली जाएगी। ऐसे में आप यह रूल्स भी चेक कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें?
एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने के लिए आपको एनआईटी मणिपुर की आधिकारिक वेबसाइट nitmanipur.ac.in पर जाना होगा।
यहां Click Here to Apply के लिंक पर जाएं।
अब आपके सामने स्टाफ रिक्रूटमेंट पोर्टल खुल जाएगा।
यहां Register पर क्लिक करें।
आपको मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरने के बाद पासवर्ड बनाकर रजिस्टर करना होगा।
अब लॉगइन करें। और संबंधित भर्ती के लिंक पर जाकर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया आगे के लिए शुरू करें।
अपना नाम, जन्मतिथि, कैटेगिरी, जेंडर, पोस्ट डिटेल्स, शैक्षिक योग्यता, जैसी डिटेल्स भर दें।
सभी जरूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
आवेदन शुल्क आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन सब्मिट करनी होगी। वहीं एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क आधा यानी 500 रुपये है। बिना फीस के आपका फॉर्म पूरा नहीं माना जाएगा। अन्य किसी भी जानकारी के लिए एनआईटी मणिपुर की आधिकारिक वेबसाइट आप विजिट कर सकते हैं।