उत्तराखंडक्राइमवीडियोसामाजिकस्वास्थ्य

मंगेतर को वीडियो काल कर युवक ने किया सुसाइड, तीन साल पहले तय हुआ था रिश्ता video

Listen to this article

हरिद्वार, 29 सितम्बर। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के टिबड़ी में एक युवक ने अपने मंगेतर से वीडियो काल पर बात करने के दौरान फांसी लगाकर जान दे दी। युवक पढ़ाई करने के लिए अपने दोस्त के कमरे पर गया हुआ था। मंगेतर की सूचना पर परिजन पहुंचे तो युवक का शव फांसी से लटका मिला।

पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, टिबड़ी निवासी नवीन पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी की तैयारी कर रहा था। घर से कुछ दूरी पर रहने वाली युवती से तीन साल पहले उनका रिश्ता तय हुआ था। टिबड़ी में ही नवीन के दो दोस्त रहते हैं। उनके कमरे पर नवीन अक्सर पढ़ाई के लिए रहा था। रविवार को नवीन के दोनों दोस्त ड्यूटी पर चले गए। नवीन उनके कमरे पर पढ़ाई कर रहा था।

उसी दौरान नवीन और उनकी मंगेतर के बीच वीडियो काल पर बात हो रही थी। संदिग्ध परिस्थितियों में नवीन ने फांसी लगा ली। वीडियो काल पर नवीन को फांसी लगाते देख मंगेतर ने परिजनों को जानकारी दी। आनन-फानन में स्वजन मौके पर पहुंचे। अंदर नवीन का शव फांसी पर लटका देख उनकी चीख निकल पड़ी।

सूचना पर रानीपुर कोतवाली के एसएसआइ मनोहर रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। नवीन ने जिन परिस्थितियों में फांसी लगाई हुई है, उसको लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। एसएसआइ मनोहर रावत ने बताया कि हर पहलू पर जांच की जा रही है।

नोट:- अगर कोई सुसाइड जैसे गंदे विचारों से जूझ रहा है तो याद रखें आप अकेले नहीं हैं। बहुत से लोग ऐसी भावनाओं से गुजरते हैं, लेकिन इस तरह के आत्मघाती कदम उठाना गलत है। इस बारे में अपने किसी करीबी दोस्त, परिवार के सदस्य या विश्वसनीय व्यक्ति से खुलकर अपनी बात रखें। अपनी बात रखने से हर बात बन जाती है। अगर यह संभव न हो तो मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन जैसे भारत में Kiran Helpline 1800-599-0019 या स्थानीय आपातकालीन नंबर 112 या निकटतम अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी इस संबंध में आपकी मदद कर सकते हैं। आप एक बार बात करके तो देखिये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button