उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

I Love Mohammad की आग दून तक पहुंची, देर रात FB पोस्ट पर बवाल, बाजार चौकी पर सैकड़ों लोगों का हंगामा, पुलिस का लाठीचार्ज

Listen to this article

देहरादून, 29 सितम्बर। सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद के लिए आपत्तिजनक कमेंट किए जाने के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने सोमवार देर रात बाजार चौकी पर हंगामा कर दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी भीड़ जब बेकाबू होने लगी तो मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया।

सोशल मीडिया पर पैगंबर को लेकर विवादित पोस्ट डालने का विरोध
बाजार चौकी पर रात करीब आठ बजे एक समूह सोशल मीडिया पर हुए पोस्ट के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा था। उनके साथ ही बड़ी संख्या में भीड़ ने पहुंचना शुरू कर दिया। देखते ही देखते 300 से ज्यादा लोग जमा हो गए। लालपुल से लेकर निरंजनपुर सब्जी मंडी के चौराहे के आसपास के रास्तों पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद पुलिस ने सहारनपुर चौक से लेकर शिमला बाईपास चौक तक के बाजार को बंद करा दिया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया कि आखिर माजरा क्या है। साथ ही पुलिस ने मामले में सोशल मीडिया में पोस्ट डालने वाले यूपी के हरदोई जिले के मूल निवासी उन्नीस वर्षीय गुलशन को हिरासत में ले लिया। गुलशन वर्तमान में पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में रहता है।

मौके पर सीओ, थानाध्यक्ष पटेल नगर और आसपास के थानों से भी पुलिस स्टाफ पहुंच गया। लोगों को बताया गया कि उनकी शिकायत दर्ज कर ली गई है और आरोपी हिरासत में है। आवश्यक कानूनी कारवाई की जा रही। उसके बाद भी भीड़ सड़क से नहीं हट रही थी, हालांकि समाज के कुछ लोग भीड़ से कह रहे थे कि अब सड़क छोड़ दें, पुलिस कार्रवाई कर रही है, उसके बावजूद बड़ी संख्या में लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे। बवाल बढ़ने की आशंका से पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके लोगों को गलियों में खदेड़ा और सड़क से यातायात खुलवाया। इस दौरान भगदड़ मचने से सड़क पर जूते-चप्पल बिखरे पड़े थे।

पटेल नगर के थानाध्यक्ष चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि कमेंट को लेकर शिकायत रिसीव कर ली गई है। उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी भी पुलिस की हिरासत में है। इसके बावजूद सड़क पर हंगामा करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों पर हल्का बल प्रयोग किया गया, ताकि उपद्रव की स्थिति ना बने।

सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर हिरासत में लेकर पोस्ट को हटवा दिया गया है। इसी पोस्ट पर हुए आपत्तिजनक कमेंट के विरोध में समुदाय विशेष के लोग एकत्र हुए थे। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
– अजय सिंह, एसएसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button