उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

BKTC अध्यक्ष पर क्यों लगे गंभीर आरोप? हटाने की उठी मांग तो बोले हम एक ही परिवार के लोग

Listen to this article

देहरादून, 11 अक्टूबर। शुक्रवार को केदारनाथ में मुकेश अंबानी के दौरे के दौरान बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष पर केदार सभा ने मंदिर की सदियों पुरानी परंपराओं के उल्लंघन का आरोप लगा दिया. अगले ही दिन उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने भी हेमंत द्विवेदी के खिलाफ झंडा बुलंद कर दिया. BKTC अध्यक्ष ने उन पर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है.

हेमंत द्विवेदी पर लगा परंपराओं के उल्लंघन का आरोप
बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी पर केदारनाथ की परंपराओं के उल्लंघन करने का संगीन आरोप लगाते हुए केदारसभा ने उनको हटाने की मांग उठाई है. शुक्रवार को केदारनाथ सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा था कि बदरी केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष के रूप में जब से हेमंत द्विवेदी की नियुक्ति हुई है उनका व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने कई विषयों पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर BKTC के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी को हटाने की मांग की थी.

तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने भी केदार सभा के साथ मिलाया सुर
इन आरोपों के अगले ही दिन केदार सभा के वरिष्ठ सदस्य और उत्तराखंड चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के उपाध्यक्ष संतोष त्रिवेदी ने एक बार फिर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की कार्यशैली से नाराजगी जताई और सरकार से उन्हें पद से हटाने की मांग की है. उन्होंने ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष परंपराओं का उल्लंघन कर रहे हैं और मंदिर प्रबंधन पर उनका ध्यान नहीं है.

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी केदारनाथ धाम में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं पर ध्यान देने के बजाय, परंपराओं को तोड़ने का काम कर रहे हैं. वीआईपी दर्शन के नाम पर यात्रियों से धन वसूला जा रहा है. आम श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं हो पा रहे हैं.
-संतोष त्रिवेदी, उपाध्यक्ष, तीर्थ पुरोहित महापंचायत

केदारनाथ आए थे मुकेश अंबानी
त्रिवेदी ने शुक्रवार की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि देश के उद्योगपति अंबानी के स्वागत में तीर्थ पुरोहितों और केदारनाथ के मुख्य पुजारी के सम्मान को ठेस पहुंचाई गई थी. उनके द्वारा कहा गया कि केदारनाथ में आए अंबानी परिवार हों या फिर कोई भी श्रद्धालु, आशीर्वाद देने और बाघंबर ओढ़ाने का अधिकार मंदिर के मुख्य पुजारी और पंडा पुरोहितों को है. लेकिन मंदिर समिति के अध्यक्ष द्वारा खुद ही अंबानी को आशीर्वाद देकर बाघंबर ओढ़ाया गया जो कि परंपराओं के विपरीत है. वहीं इसके अलावा वीआईपी दर्शन को लेकर भी सवाल खड़े हुए.

मंदिर समिति और केदार सभा एक दूसरे के पूरक हैं. दोनों ही उत्तराखंड के इन धामों में भक्त और भगवान के बीच में सेतु की जिम्मेदारी निभाते हैं. केदारनाथ में किसी भी तरह से पौराणिक धार्मिक परंपराओं का उल्लंघन नहीं हुआ है. गर्भ गृह में पंडा पुरोहित और जो भी पौराणिक परंपराएं हैं,उन्हीं परंपराओं के तहत अंबानी परिवार को पूजा करवाई गई. इस पूरी प्रक्रिया में मंदिर के गर्भ गृह में पुजारी पंडा पुरोहित लोग शामिल थे.
-हेमंत द्विवेदी, अध्यक्ष, बीकेटीसी

हेमंत द्विवेदी ने कहा कि इसके अलावा इन धामों में जब भी कोई गणमान्य व्यक्ति आता है तो बदरी केदार मंदिर समिति की भी यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह इन गणमान्य लोगों का स्वागत करें. इसी के तहत उनके द्वारा मंदिर प्रांगण में बतौर मंदिर समिति अध्यक्ष अंबानी परिवार का स्वागत सम्मान किया गया. यह किसी भी तरह से पौराणिक परंपराओं का उल्लंघन नहीं है.

केदार सभा और BKTC एक ही परिवार, जल्द बनेगी दर्शनों की SOP- द्विवेदी
वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा कि VIP दर्शन को लेकर जिस तरह से सवाल खड़े किए जा रहे हैं तो निश्चित तौर से वह इस व्यवस्था के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी मिलने से पहले से जो व्यवस्था थी, वही अब भी चल रही हैं. उन्होंने इन व्यवस्थाओं को सही करने के लिए प्रण लिया था.

हेमंत द्विवेदी ने कहा कि देश में मौजूद सभी सिद्ध मंदिरों में दर्शनों की SOP हैं और उसमें गणमान्य लोगों के दर्शन हों या फिर आम लोगों के,उसको लेकर स्पष्ट दिशा निर्देश पहले से ही जारी होते हैं. उसी तरह से उत्तराखंड के बदरी केदार धाम में भी व्यवस्था के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जहां तक बात केदार सभा के आरोपों का है तो वह सब हमारे परिवार के लोग हैं और परिवार के लोगों में नाराजगी आम बात है. उन्होंने कहा कि वह जल्दी सबसे मिल बैठकर उनकी जो भी शिकायतें हैं उन पर काम करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button