उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरसामाजिक

अजब-गजब: उत्तराखंड में ऐसे भी होती है शादी जहां बारात लेकर आती हैं दुल्हनें

Listen to this article

देहरादून, 27 अक्टूबर। उत्तराखंड का जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र जौनसार अपनी अनोखी परंपराओं के लिए जाना जाता है. शादी को लेकर भी यहां कई तरह की परंपराएं है. ऐसी ही एक परंपरा के अनुसार जौनसर में तीन दुल्हन अपनी बारात लेकर दुल्हे के घर पहुंची. बताया जाता है कि जौनसार में ये परंपरा अतीत से चली आ रही है.

बारात लेकर दूल्हे के घर जाने की परंपरा को स्थानीय भाषा में जोजोड़ा विवाह कहा जाता है. इस तरह की शादी की उद्देश्य फिजूलखर्ची रोकना है, क्योंकि यह शादी दहेज रहित होती हैं, लेकिन जौनसर में भी नई पीढ़ी अपनी इन परंपराओं से अलग चलकर शादी में काफी खर्चा कर रही है. हालांकि कुछ लोगों ने अपनी परंपराओं को अभी जीवित रखा हुआ है. इस परंपरा के तहत जौनसार क्षेत्र में तीन शादी हुई. ये परंपरा महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ बेटी के मां-बाप के ऊपर कर्ज का बोझ ना आए, उसके लिए भी ही है.

दूल्हे के घर होती है सभी रस्में
परंपरा के अनुसार शादी से तीन दिन पहले दूल्हा पक्ष दुल्हन को लेकर अपने घर आ जाता है और शादी की सभी परंपरा दूल्हे के घर पर ही होती है. इतना ही नहीं यहां दूल्हा बारात लेकर नहीं बल्कि दुल्हन अपने 100 या 200 बारातियों को लेकर दूल्हे के यहां पहुंचती है. इस परम्परा को जौनसार में जोजोड़ा कहा जाता है.

स्थानीय लोग बताते है कि जौनसार में जोजोड़ा प्रथा बीते कई सालों से चलन में नहीं है, लेकिन कुछ परिवार अभी भी अपनी परंपराओं को जिंदा रखे हुए है. जोजोड़ा के तहत ही जनजातिय बाहुल्य क्षेत्र जौनसर में तीन शादियां हुई, तीन शादियों में दुल्हन ही बारात लेकर दुल्हे के घर गई.

रविवार को उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील में पूर्व प्रधान कल्याण सिंह चौहान के पुत्र मनोज की शादी गांव जाकटा निवासी जनक सिंह की पुत्री कविता से हुई. इस शादी की खास बात ये थी कि दुल्हन कविता खुद अपने रिश्तेदारों और ग्रामीणों के साथ बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक लोक धुनों पर थिरकती हुई बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंचीं. गांव के लोगों के लिए यह नज़ारा किसी उत्सव से कम नहीं था. महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी थीं और बच्चे भी इस अनोखी बारात को देखकर रोमांचित थे. इस तरह की दूसरी शादी देहरादून जिले के कालसी ब्लॉक के फटेऊ गांव हुई. यहां भी दो भाइयों कपिल और प्रीतम की बारात गई नहीं, बल्कि उनकी दुल्हनें बारात लेकर उनके घर पहुंची. प्रीतम की शादी नीलम से हुई और कपिल की शादी बीना से हुई. नीलम और बीना बारात लेकर कपिल और प्रीतम के घर पहुंची थी.

विस्तार से जानिए इन परंपराओं के बारे में
उत्तराखंड सूचना विभाग के अपर निदेशक केएस चौहान बताते है कि यह रीति पहले जौनसार-बावर और बंगाण क्षेत्र में प्रचलित थी. ऐसी शादी को स्थानीय बोली में जोजोड़ा कहा जाता है, जिसका मतलब है, वो जोड़ा जिसे भगवान ने खुद मिलाया है. इस परंपरा में दुल्हन पक्ष बारात लेकर दूल्हे के घर पहुंचते है और विवाह के सभी कार्य वहीं सम्मान होते है. इसमें न तो दहेज का कोई प्रश्न उठता है न ही आर्थिक बोझ का दबाव है. लड़की अपने साथ पांच तरह का सामान जरूर लाती है, जिसमे एक परात, एक कलश, एक संदूक, कटोरी और एक अन्य सामान.

इस पंरपरा के उद्देश्य यहीं है कि बिटियां के घर पर किसी तरह का बोझ ना पड़े. इसीलिए सैकड़ों सालों से चली आ रही ये पंरपरा महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल भी है. हालांकि नई पीढ़ियों में कुछ लोगों ने इस परंपरा को खत्म कर दिया है, लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों ने फिर से जोजोड़ा की शुरुआत की है, जिससे समाज में एक नया मैसेज जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button