
नरेंद्रनगर, 4 नवम्बर। 49वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला की सांस्कृतिक संध्या में बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर गुत्थी उर्फ डॉ. गुलाटी के नाम रही। उन्होंने दर्शकों को अपने चुटीले संवादों से लोटपोट कर दिया। गुत्थी ने द कपिल शर्मा शो के कई सीन स्टेज पर हूबहू एक्ट किए। जिस पर दर्शक ठहाके लगाते रहे। वंस मोर वंस मोर कर दर्शक ने देर रात तक अपने चहेते कलाकार के साथ मेला की रात को यादगार बनाई।
कपिल शर्मा शो में काफी चर्चित रहे हैं सुनील ग्रोवर
सोमवार की रात नरेंद्रनगर के रामलीला मैदान में कुंजापुरी मेला की यादगार नाइट साबित हुई। ठीक 8 बजे मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने जैसे ही मंच संभाला तो दर्शकों ने उनका जोरदार तालियों से स्वागत किया। बता दें कि गुत्थी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शो में ’गुत्थी’ का किरदार निभाकर काफी चर्चित रहे। इसके अलावा उन्होंने डॉ. गुलाटी का किरदार भी द कपिल शर्मा शो में किया था। मिमिक्री में भी वह खासे लोकप्रिय रहे हैं। मंच पर उन्होंने केबीसी शो के अमिताभ बच्चन की स्टाइल में संवाद बोले तो दर्शक न सीटियां बजाई। उन्होंने हिंदुस्तान चूड़ियां वाले गीत पर युवा दर्शकों को ठुकमने पर मजबूर किया। इस दौरान कई लड़कियां मंच पर चढ़ गईं। हैलो हैलो तू जोर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ सुनील ने खूब डांस किया।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने उनका स्वागत किया
पंडाल के बीच एक दर्शक के साथ ठहाके लगाते हुए उन्होंने मुझसे शादी करोगी, वो मुझसे शादी करोगी पर जबरदस्त नृत्य किया। गुत्थी के किरदार के दौरान वह महिलाओं के सलवार और सूट में एक्ट करते रहे। उन्होंने गुलाबी शरारा गीत पर भी जमकर नृत्य किया। वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सुनील का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। जिस पर सुनील ने कहा कि वे पहले भी इस मेले में प्रस्तुति दे चुके हैं। उत्तराखंड आकर उन्हें लगता है कि जैसे अपने घर आए हों। यहां की आबोहवा का उन्होंने खूब जिक्र किया। कहा कि पहाड़ ने भी बॉलीवुड को कई स्टार दिए हैं। इस दौरान गुत्थी ने कई प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दिए और कई के साथ सेल्फी खिंचवाई। इस मौके पर नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, राजेंद्र विक्रम पंवार, साकेत बिजल्वाण, महेश गुसाईं आदि मौजूद रहे।



